शिमला|
राजधानी शिमला के आईजीएमसी अस्पताल में मंगलवार सुबह दो सफाई कर्मी आपस में भिड़ गए। यही नहीं बात एक दूसरे को रॉड से मारने तक पहुंच गई थी, तभी मौके पर मौजूद लोगों ने बीच बचाव कर मामला शांत करवाया। अब इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह मनचंदा से आईजीएमसी मार्ग पर बने बायो मेडिकल वेस्ट प्लांट में जब आईजीएमसी के सफाई कर्मी कूड़ा फेंकने गए, तो किसी बात को लेकर दो गुट आपस में भिड़ गए।
पहले दोनों के बीच गाली गलौज हुई, उसके बाद मामला रॉड से मारने तक जा पहुंचा। तभी मौके पर मौजूद लोगों ने बीच बचाव दोनों का शांत करवाया। ये सारा वाकया वहां मौजूद एक व्यक्ति ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया। अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ये लड़ाई किस बात को लेकर हुई, इसका अभी पता नहीं लग पाया है।