शिमला|
हिमाचल प्रदेश एंटी-नारकोटिक्स टास्क फोर्स ड्रग माफिया पर नकेल कसने के लिए राज्य के अंतर-राज्यीय बैरियर्स पर गहन जाँच कर रही है। वहीँ प्रदेश के अन्दर भी गुप्त सूचनाएं मिलने पर ऐसे लोगो के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में एंटी-नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) की शिमला यूनिट ने एक गुप्त सूचना मिलने पर ड्रग इंस्पेक्टर के साथ शिमला जिला के संजौली क्षेत्र में दवाइयों की दुकानों पर औचक छापेमारी। और रिकार्ड जांचा।
एंटी-नारकोटिक्स टास्क फोर्स की टीम ने उनके रिकॉर्ड में गड़बड़ी पाई तो दुकानदारो के खिलाफ विवरणात्मक रिपोर्ट तैयार कर संबंधित लाइसेंसिंग प्राधिकारी को कानून के अनुसार कार्रवाई के लिए भेजी।
एंटी-नारकोटिक्स टास्क फोर्स की और से दी गई जानकरी में बताया गया कि प्रदेश के जिम्मेदार नागरिकों द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर इस तरह की चेकिंग की जा रही है।
एंटी-नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने सभी लोगों से अपील की है कि ड्रग माफिया पर नकेल कसने की हमारी इस मुहिम में जुड़कर नशे के खिलाफ लडाई में अपना सहयोग दे। तथा “ड्रग फ्री हिमाचल ऐप” के माध्यम से गोपनीय तरीके से नशा तस्करों की सूचनाएं भी दे सकते हैं।