शिमला|
राजधानी शिमला में रिश्तों को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। बालू गंज थाना क्षेत्र में 5 साल की मासूम के साथ उसके चाचा ने दुष्कर्म किया है। पुलिस ने पीड़िता की मां की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बालू गंज थाना पुलिस में बच्ची की मां ने दी शिकायत में बताया कि उसके देवर दीपक ने बीती रात कमरे में सो रही उसकी बेटी के साथ दुष्कर्म किया। जिसके बाद बच्ची ने चाचा की करतूत के बारे में उसे बताया।
पुलिस ने शिकायत के आधार पर दीपक के खिलाफ दुष्कर्म करने समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।
बता दें कि बालूगंज पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा-376 और पॉक्सो अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।