Document

शिमला: कार्ट रोड पर एक के बाद एक कई गाड़ियों को मारी टक्कर, फिर सड़क पर पलटी कार

accedent

शिमला|
राजधानी शिमला के कार्ट रोड पर में सोमवार रात को एक तेज रफ्तार कार एक के बाद एक कई गाड़ियों को टक्कर मारने के बाद सड़क पर पलट गई। इस हादसे के बाद कार चालक कार को मौके पर छोड़ कर फरार हो गया।

kips1025

गाड़ी पलटने की वजह से सड़क पर जाम लग गया। हादसे के बाद जाम लगे होने की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर क्रेन की मदद से कार को सीधा किया और जाम खुलवाया।

पुलिस को दी शिकायत में एक व्यक्ति ने बताया कि सोमवार रात को वह बनूटी जा रहे थे। वह एमसी पार्किंग के पास गाड़ी में खड़े थे। उसी दौरान तेज रफ्तार कार आई और उनकी गाड़ी समेत कई गाड़ियों व टैंपो ट्रैवलर को टक्कर मार दी।

टक्कर मारने के बाद वह कार सड़क पर पलट गई। चालक कार से निकल कर फरार हो गया। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। शिकायत के बाद पुलिस ने छोटा शिमला थाना ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube