Document

शिमला के ठियोग में खाई में गिरा ट्रक, हादसे में ड्राइवर कंडक्टर की मौत

शिमला के ठियोग में खाई में गिरा ट्रक, हादसे में ड्राइवर कंडक्टर की मौत

शिमला|
शिमला जिले के ठियोग के शनिवार सुबह करीब 4 बजे एक ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस दर्दनाक हादसे में चालक और परिचालक की मौत हो गई है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर क्षतिग्रस्त ट्रक को जब्त कर लिया है। केस दर्ज करके हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।

kips1025

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, ट्रक HP64 3233 शिमला आ रहा था। रास्ते में अनियंत्रित होकर सड़क से नीचें खाई में गिर गया। ड्राइवर रवि पुत्र केशव राम गांव शील जिला सोलन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि ट्रक कंडक्टर मुन्ना गांव खन्यासनी, उत्तराखंड ने सुबह ठियोग अस्पताल में दम तोड़ा।

मामले की जांच कर रहे हेड कांस्टेबल सुशील कुमार का कहना है कि हमें कुछ स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचना दी। मौके पर पहुंचे तो ट्रक में दो व्यक्ति मिले ,जिसमें से एक की मौके पर ही मौत हो गई थी। दूसरे ने अस्पताल में दम तोड़ा।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube