शिमला।
हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में के ठियोग के मतियाना में एक शख्स की लाश मिलने से सनसनी फैल गई है। लाश का सिर अलग और धड़ अलग मिला है।
जानकारी के अनुसार, शिमला से 40 किमी दूर ठियोग के मतियाना की महोरी पंचायत का यह मामला है। यहां पर मतियाना बाजार से आगे पुल से कुछ दूरी पर झाड़ियों में लाश मिली। लाश की सूचना पर छैला पुलिस चौकी की टीम मौके पर पहुंची। यहां लाश का सिर कुछ दूर मिला, जबकि धड़ अलग पड़ा हुआ था।
एसपी मोनिका भुटूंगरू ने बताया कि पोस्टमॉर्टम के लिए शव को आईजीएमसी शिमला लाया जाएगा। मामले की जांच जारी है,औऱ अब तक शव की शिनाख्त नहीं हो पाई।