Document

शिमला के होटल में खाना न मिलने पर टूरिस्ट ने चलाई गोली, मामला दर्ज

Firing In Kinnaur District , गोली चलने से मौत, Una News, Shimla News: Hamirpur News, Bilaspur News Mandi News

शिमला ब्यूरो |
राजधानी शिमला में बीती रात को एक टूरिस्ट द्वारा गुस्से में आकर हवा में फायरिंग करने का मामला सामने आया है। होटल मालिक की शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपित पर्यटक के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। गनीमत यह रही की किसी को इस गोलीकांड में कोई नुकसान नहीं पहुंचा। आरोपित पर्यटक का नाम विश्वनाथ बताया जा रहा है।

kips1025

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक क्यू कैफ़े के मालिक मुकेश मल्होत्रा ​​ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनके होटल में रुके एक टूरिस्ट विश्वनाथ ने बीती आधी रात 2 बजे के करीब वेटर केदार सिंह से खाने-पीने का सामान लाने को कहा। जिस पर वेटर केदार सिंह ने उस समय ये चीजें लाने से मना कर दिया।

इसके बाद विश्वनाथ ने गुस्से में आकर में वेटर केदार सिंह को जान से मारने की धमकी और होटल में अपनी पिस्टल से दो राउंड फायरिंग की । इस घटना के बाद आरोपित पर्यटक ने खुद को पिस्टल के साथ कमरे में बंद कर लिया। गनीमत यह रही कि इस फायरिंग की घटना में किसी को कोई नुकसान नही पहुंचा।

होटल मालिक की शिकायत के बाद पुलिस ने छोटा शिमला थाना में आरोपित टूरिस्ट के खिलाफ केस FIR नंबर 79/22 यू/एस, IPC की धारा 336,506 और 25 आर्म्स एक्ट के तहत दर्ज किया है। इस मामले की जांच थाना प्रभारी विकास शर्मा कर रहे हैं। वहीं, पुलिस आरोपी पर्यटक से पूछताछ कर रही है और जल्द उसकी गिरफ्तारी हो सकती है।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube