प्रजासत्ता|
हरियाणा से शिमला घूमने आए दो लोगों की मौत हो गई और एक घायल है| पुलिस से मिली जानकारी अनुसार शिमला के देहा में वन विभाग के कार्यालय के समीप एक सुनसान जंगल में कार अचानक अनियंत्रित होकर खाई में लुढ़क गई, युवती की मौत मौके पर ही हो गई थी जबकि दूसरे ने अस्पताल में दम तोड़ दिया| घटना शुक्रवार की है|
मृतकों में उत्तर प्रदेश के जालौन जिला के सुभाषनगर ओरई की रहने वाली अनन्या तिवारी(25) और रेवाड़ी हरियाणा के रहने वाले मनीष चौहान(24) की मौत हो गई है| रेवाड़ी का ही रहने वाला दीपक सिंह(29) घायल हो गया है और आईजीएमसी में उपाचाराधीन है|
बताया जा रहा है कि यह सभी गुरुग्राम में नौकरी करते थे और शिमला घुमने आए हुए थे| मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है| पोस्टमॉर्टम कर शव परिजनों को सौंप दिए जाएंगे| पुलिस मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई में जुट गई है|