Document

शिमला घूमने आए गुरुग्राम के युवक-युवती की हादसे में मौत, दोस्त घायल

शिमला घूमने आए गुरुग्राम के युवक-युवती की हादसे में मौत, दोस्त घायल

प्रजासत्ता|
हरियाणा से शिमला घूमने आए दो लोगों की मौत हो गई और एक घायल है| पुलिस से मिली जानकारी अनुसार शिमला के देहा में वन विभाग के कार्यालय के समीप एक सुनसान जंगल में कार अचानक अनियंत्रित होकर खाई में लुढ़क गई, युवती की मौत मौके पर ही हो गई थी जबकि दूसरे ने अस्पताल में दम तोड़ दिया| घटना शुक्रवार की है|

kips1025

मृतकों में उत्तर प्रदेश के जालौन जिला के सुभाषनगर ओरई की रहने वाली अनन्या तिवारी(25) और रेवाड़ी हरियाणा के रहने वाले मनीष चौहान(24) की मौत हो गई है| रेवाड़ी का ही रहने वाला दीपक सिंह(29) घायल हो गया है और आईजीएमसी में उपाचाराधीन है|

बताया जा रहा है कि यह सभी गुरुग्राम में नौकरी करते थे और शिमला घुमने आए हुए थे| मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है| पोस्टमॉर्टम कर शव परिजनों को सौंप दिए जाएंगे| पुलिस मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई में जुट गई है|

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube