कालका शिमला रेलवे ट्रैक पर रविवार सुबह टुटू में ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। ट्रेन की चपेट में आने से उसकी एक टांग कट गई थी। उसे उपचार के लिए शिमला के आईजीएमसी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। जहां खून ज्यादा बहने के कारण उसने दम तोड़ दिया।
मृतक टुटू में पेंटर का काम करता था। उसकी उम्र 43 साल थी।वो सिरमौर जिले का रहने वाला था। ये हादसा रविवार सुबह हुआ। जिसके बाद गुस्साए स्थानीय लोगों ने टुटू में ही ट्रेनों को रोका और नारेबाजी की। मामले की सूचना मिलते ही बालूगंज थाना और रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची।