शिमला|
राजधानी शिमला के जुब्बल क्षेत्र के रोहटान गाँव से दो दिन से लापता हुए हिमांशु चौहान का यह शव पेड़ से लटका मिला है। हिमांशु चौहान का यह शव बगीचे से साथ लगते जंगल में पेड़ से लटका पाया गया है। शिमला पुलिस ने शव कब्जे में लेकर मामले जांच शुरू कर दी है। प्राथमिक जांच में पुलिस इसे आत्महत्या मान रही है, लेकिन मामले की जाँच अभी चल रही है।
जानकारी के अनुसार, जुब्बल रोहटान गांव का हिमांशु चौहान बीते मंगलवार से लापता था। परिजनों ने उसकी तलाश की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल पाया था। बुधवार को उसका शव एक बगीचे के साथ लगते जंगल में पेड़ से लटका मिला है। हालांकि, युवक ने यह आत्मघाती कदम क्यों उठाया, इसके पीछे के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
शिमला पुलिस ने शव मिलने की पुष्टि की है। शिमला पुलिस का कहना है कि जुब्बल थाने को युवक के शव मिलने की सूचना मिली थी। प्राथमिक जांच में लग रहा है कि उसने सुसाइड किया है।