Document

शिमला नगर निगम चुनाव के लिए आज से शुरू हुआ नामांकन

शिमला नगर निगम पर कब्जे का सपना, दाव पर भाजपा और कांग्रेस के इन नेताओं की साख

शिमला|
राजधानी शिमला में नगर निगम चुनाव के लिए नामांकन पत्र भरने की प्रक्रिया आज (गुरुवार) से शुरू हो गई। चुनाव मैदान में उतरने की तैयारी कर रहे दावेदारों ने सुबह 10:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक उपायुक्त कार्यालय पहुंचकर रिटर्निंग अधिकारी के पास अपने नामांकन पत्र दाखिल किये। अगले तीन दिन सार्वजनिक अवकाश रहेगा। इसके बाद 17 और 18 अप्रैल को नामांकन पत्र भरे जाएंगे। नामांकन पत्रों की जांच 19 अप्रैल को होगी। बता दें कि उम्मीदवार 21 अप्रैल तक अपने नामांकन वापस ले सकते हैं। मतदान 02 मई को प्रातः 8 बजे से शाम 4 बजे तक होगा। मतगणना 04 मई को सुबह 10 बजे निगम मुख्यालय में होगी।

kips1025

बता दें कि नगर निगम चुनावों के लिए प्रशासन की ओर आचार संहिता का पूरा खाका तैयार कर लिया है। इसके तहत नामांकन के दौरान चार से ज्यादा लोगों को अंदर लाने की अनुमति नहीं होगी। संदिग्ध धन निकासी, शराब के ठेकों और अनैतिक कार्यों पर प्रशासन की विशेष नजर रहेगी ताकि स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव आयोजित हो सके।

उल्लेखनीय है कि शिमला में नगर निगम के चुनाव गत वर्ष मई-जून को होने थे, लेकिन वार्डों के पुनर्सीमांकन को लेकर मामला हाईकोर्ट में विचाराधीन होने के चलते समय पर चुनाव नहीं हो पाए थे। भाजपा शासित शिमला नगर निगम के पांच साल के कार्यकाल की अवधि जून 2022 में पूरी हो चुकी है। तब से निगम का काम प्रशासक के हवाले था। प्रशासक की जिम्मेदारी उपायुक्त शिमला सम्भाल रहे थे।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube