Document

शिमला: नशा निवारण केंद्र में कट्टे की नोंक पर लूटपाट करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार

arest, Mandi News

शिमला|
शनिवार को नशा निवारण केंद्र में मारपीट और देसी कट्टे की नोक पर लूटपाट के आरोपितों को शिमला पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने दो आरोपितों को दिल्ली और एक आरोपित को गुड़गांव से गिरफ्तार किया है। आरोपितों की पहचान प्रशांत धर्माणी, स्वनिल और दीपक के तौर पर हुई है। पुलिस अधीक्षक शिमला मोहित चावला ने बताया कि आरोपितों को कोर्ट में पेश कर रिमांड मांगा गया है। उन्होंने बताया कि शनिवार को यह घटना पेश आई थी। घटना के दौरान आरोपितों के पास देसी कट्टा था या नहीं इसको लेकर अभी पूछताछ चल रही है।

kips1025

प्राप्त जानकारी मुताबिक पकडे गए आरोपितों में प्रशांत धर्माणी बिलासपुर जिला के घुमारवीं का रहने वाला है। जबकि स्वपनिल ठाकुर पंजाब इस्टेट नाभा हाउस नई दिल्ली और दीपक मूलत: बिलासपुर का है और दिल्ली में ही सैटल है।

प्रारंभिक जांच में पता चला है कि पकडे गए के एक आरोपित प्रशांत धर्माणी का इसी नशा निवारण केंद्र में ईलाज चल रहा था। ईलाज के बाद वह दोबारा नशे करने लगा। स्वजनों ने दोबारा ईलाज करने की बात कही थी। लेकिन नशा निवराण केंद्र के मालिक ने आरोपित के स्वजनों को कहा गया था कि उसकी हालत में सुधार नहीं हो रहा है और वह कहीं और जगह इसका ईलाज करवाए। मामले की जांच अभी चल रही है ऐसे में पुलिस फिलहाल इस मामले पर अभी ज्यादा नहीं कहना चाहती।

क्या है मामला
नशा निवारण केंद्र चलाने वाले आशीष शर्मा ने पुलिस को दी शिकायत के अनुसार घटना बीते 16 जुलाई की शाम करीब छह बजे की है। आरोपित गाड़ी में नशा निवारण केंद्र पहुंचे। इसमें एक गाड़ी एसयूवी थी और दूसरी वैन। आरोपित केंद्र के भीतर अपने एक साथी के साथ घुसा। केंद्र में एक कर्मचारी मुकुल मौजूद था। आरोपितों ने केंद्र में काम करने वाले कर्मचारी से पूछा कि केंद्र का मालिक आशीष कहां है। मालिक के न होने पर आरोपितों ने कर्मचारी को कहा कि उसे कहा कि उसको कॉल कर और यहां बुला। आरोपित ने पहले कट्टा कमर के पीछे रखा था और फिर बाद में कर्मचारी के सामने तान दिया और कहा कि उसे कॉल कर नहीं तो मैं तुझे ठोक दूंगा। इस पर कर्मचारी डर गया और उसने फोन कर दिया। आशीष का कहना है कि उसने फोन पर गालियां दी और उसके बाद कर्मचारी की लात-घूंसों से पिटाई कर दी और कमरे में तोड़फोड़ भी की।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube