शिमला।
शिमला के मैहली में निर्माणाधीन भवन के लेंटर के नीचे एक नवजात का शव मिला है। बताया जा रहा है कि इस शव को कुत्ते द्वारा नोचा जा रहा था। जब भवन के पास से गुजर रहे लोगों ने देखा तो इसकी सूचना पुलिस चौकी कसुम्पटी को दी गई।
सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम घटना स्थल पर पहुंची। पुलिस ने शव को जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा है, हालांकि यह नवजात शिशु किसका है।
डीएसपी सिटी मंगतराम ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि मैहली में निर्माणाधीन भवन के लेंटर के नीचे कुत्ते नवजात शिशु को नोच रहे हैं। सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। फोरेंसिक टीम व डॉग स्क्वायड ने भी मौके पर पहुंच कर छानबीन की।
बता दें कि नवजात का शव मिलने के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है। फिलहाल यह शव किसका है, किसने इसे फेंका है, इस बारे में अब तक पता नहीं चल सका है। पुलिस ने इसको लेकर लोगों से पूछताछ भी की।