शिमला पुलिस को नशा माफिया के खिलाफ बड़ी कामयाबी मिली है। शिमला के शोघी में पुलिस ने उत्तराखंड से आ रही बस से नशे की बड़ी खेप बरामद की गई है। पुलिस ने बस सवार व्यक्ति से 3.022 किलोग्राम अफीम पकड़ी है। पुलिस ने पकड़े गए व्यक्ति के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार, SIU टीम को सूचना मिली थी कि हरिद्वार से शिमला आ रही बस में एक व्यक्ति नशे की खेप के साथ आएगा। सूचना के आधार पर टीम ने शोघी में सोनू बंगला के पास नाका लगा लिया। उसी दौरान पुलिस ने उत्तराखंड की तरफ से आ रही बस को रुकवा लिया। तलाशी लिए जाने पर बस सवार एक व्यक्ति से 3 किलो अफीम बरामद हुई। पुलिस पूछताछ में व्यक्ति की पहचान नेपाल निवासी विष्णु के रूप में हुई।
एसपी शिमला मोनिका भंटुगरू का कहना है कि पुलिस ने नशे के खिलाफ जो अभियान चलाया हुआ है, उसमें काफी हद तक सफलता मिल रही है। नशे की खेप को बरामद करने में पुलिस को सफलता मिली है। आरोपी को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा। जिसके बाद उससे नशे से जुड़े कारोबार के बारे में पता लगाया जाएगा।