Document

शिमला: पुलिस ने इनोवा क्रिस्टा कार से 64.43 ग्राम खेप की तीन लोगों को किया गिरफ्तार

चिट्टा Shimla Crime News

शिमला|
शिमला पुलिस ने इनोवा क्रिस्टा गाड़ी में आ रहे चार युवकों को 64.43 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है। चारों आरोपित शिमला जिला से संबंध रखने वाले हैं। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस की विशेष जांच टीम ने एएसआई अंबी लाल के नेतृत्व में बीते बुधवार को शोघी के पास नाका लगाया हुआ था। इस दौरान पुलिस ने इनोवा क्रिस्टा कार एचपी 01ए 6835 को रूटीन चेकिंग के लिए रोका। गाड़ी में तीन लोग सवार थे। यह गाड़ी चंडीगढ़ से शिमला की तरफ आ रही थी।

kips1025

पुलिस ने गाड़ी की तलाशी ली। तलाशी के दौरान पुलिस को गाड़ी से चिट्टा बरामद हुआ। आरोपितों ने इसे प्लास्टिक पैकिंग में छुपा कर रखा था। पुलिस ने तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। इनकी पहचान दीपक ठाकुर (30) पुत्र चमन लाल निवासी कागरा निवास नव बहार शिमला, सुनील नेगी (38) पुत्र रघुवीर नेगी निवासी गांव पतशाल डाकघर दकरोटी तहसील कोटखाई व सुनील चौहान (40) निवासी गांव शीलघाट तहसील जुब्बल के तौर पर की गई है।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube