Document

शिमला पुलिस ने कोरोना क‌र्फ्यू में नियमों का उल्लंघन करने वालो पर कसा शिकंजा

पुलिस की दबिश

प्रजासत्ता|
शिमला पुलिस ने कोरोना क‌र्फ्यू में नियमों का उल्लंघन करने और बिना मास्क घूमने वालों पर पुलिस ने शिकंजा कस दिया है। पुलिस ने तीन दिन में जिले में 146 लोगों के चालान किए। इस दौरान एक लाख नौ हजार रुपये जुर्माना किया गया। पुलिस ने ये चालान मास्क न पहनने, शारीरिक दूरी के नियम का पालन न करने पर किए हैं।

kips1025

पुलिस ने आठ मई को 63 चालान काटे और 47500 रुपये का जुर्माना वसूला। नौ मई को 44 चालान कर 32500 का जुर्माना वसूला। 10 मई को 39 चालान कर 29 हजार रुपये जुर्माना किया। बता दें कि शिमला जिले में पुलिस ने कोरोना काल में अभी तक 7103 चालान काट कर 48 लाख 50 हजार 400 रुपये जुर्माना वसूल किया है।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube