शिमला।
शिमला पुलिस एसआईयू टीम ने दो व्यक्तियों से 162.36 ग्राम चिटटा बरामद करने में सफलता हासिल की है।पकड़े गए आरोपितों को पहचान रोबिन राज निवासी आनी जिला कुल्लू, व गुड्डू निवासी आनी जिला कुल्लू के तौर पर हुई है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार यह दोनो दिल्ली से एक निजी बस में सवार होकर आ रहे थे तो शोघी बैरियर के पास पुलिस ने तलाशी के दौरान दोनों के पास से 162.36 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। पुलिस द्वारा दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई का रही है।