प्रजासत्ता ब्यूरो शिमला|
कोविड टीकाकरण केंद्र अर्बन हेल्थ सेंटर के बाहर वारिश में लम्बी कतार लगी हुई है। इस कोविड टीकाकरण केंद्र में फार्मासिस्ट दिव्या मंगला का कहना है कि 09 अप्रैल 2021 को टीकाकरण आरम्भ हुआ था अभी तक चार हज़ार के करीब लोगों ने कोविड वैक्सीन लगवाई है।
शहर में बारिश की बजह से कुछ लोग स्लॉट बुक करवाने के बाद भी नहीं आ रहे हैं पर बिना स्लॉट बुक किये भी काफी लोग टीकाकरण करवाने आ रहे हैं। जिनकी ऑनलाइन की सारी औपचारिकताएं टीकाकरण के दौरान पूरी कर दी जाती हैं बस वैक्सीन लगवाने वालों को अपने साथ आधार कार्ड ले आना होता है।
आपको बता दें रोज़ अर्बन हेल्थ सेंटर में सौ अब ऊपर लोगों का कोविड टीकाकरण हो रहा है। लोग इस महामारी से बचने और तीसरी लहर से लड़ने के लिए भारी उत्साह में टीकाकरण करवा रहे हैं।