शिमला|
राजधानी शिमला के रोहड़ू में एक महिला अधिकारी ने साथी अधिकारी पर छेड़छाड़ करने और शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बनाने का आरोप लगाया है। पीडिता की शिकायत के बाद पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी मुताबिक पीड़िता ने अपनी शिकायत में कहा है कि 27 सितंबर 2022 को वह रोहड़ू और मंडली के सरकारी दौरे पर थी। इस दौरान विभाग में एक्सईएन के पद पर तैनात अधिकारी भी उनके साथ थे। शाम को वे वन विभाग के विश्राम गृह मंडली में ठहरे। अधिकारी ने भोजन के बाद उसका हाथ पकड़ लिया।
पीड़िता ने बताया कि अधिकारी ने अश्लील हरकत करते हुए शारीरिक संबंध बनाने की बात कही। शिकायतकर्ता ने यह भी आरोप लगाया कि आरोपी अधिकारी ने उसे व्हाट्सएप पर अश्लील संदेश भी भेजे। देर रात वह उसे फोन करता रहा। आरोपी अधिकारी 27 नवंबर 2022 को भी इसी तरह के दौरे पर एचपीपीसीएल विश्राम गृह सरस्वती नगर आए थे। इस दौरान भी उसने इसी तरह की अश्लील हरकत करने की कोशिश की।
डीएसपी रोहड़ू चमन लाल ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि कनिष्ठ अभियंता ने लोक निर्माण विभाग में उद्यान शाखा के एक्सईएन पर यौन उत्पीड़न और छेड़छाड़ के आरोप लगाए हैं। महिला ने चिरगांव थाने में तहरीर दी है। शिकायत के आधार पर आईपीसी की धारा 341, 354ए, 354डी, 294, 509 और एससीएसटी एक्ट की-3(1) के तहत मामला दर्ज किया गया है।