प्रजासत्ता|
हिमाचल प्रदेश के राजधानी शिमला में दो सड़क हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई| पहला हादसा सुन्नी में हुआ| वहीं, दूसरा हादसा शिमला के शोघी में हुआ है| शोघी में दो युवकों की मौत हो गई है|
मिली जानकारी मुताबिक शिमला से सटे सुन्नी थाना क्षेत्र में एक कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। बीती रात हुई इस दुर्घटना में कार चालक की मौत हो गई और एक अन्य गम्भीर रुप से जख्मी है। हादसा जीरो पॉइंट करयाली के पास हुआ। कार नंबर HP-52B-7844 के गिरने की आवाज़ सुनकर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचित किया।
कार चालक आकाश वर्मा निवासी करयाली घटनास्थल पर मृत मिला, जबकि कार में सफर कर रहे दूसरे व्यक्ति सन्नी को गम्भीर चोटें लगी हैं।
पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती करवाया है। सुन्नी पुलिस में केस आईपीसी की धारी 279, 337, 304ए के तहत दर्ज कर हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है। शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है।
वहीँ एक अन्य कार हादसा शोघी-सलाना सम्पर्क मार्ग पर हुआ| पुलिस के मुताबिक आई ट्वेंटी कार न. HPO3C-5898 में दो लोग सवार थे। सलाना गांव के पास चालक ने कार पर से नियंत्रण खो दिया और कार सड़क से फिसलकर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे का पता लगते ही बालूगंज पुलिस की टीम मौके पर पहुंची| जहां दोनों कार सवार मौके पर मृत मिले।
पुलिस ने शवों को खाई से निकाला और पोस्टमार्टम के लिए आईजीएमसी पहुंचाया । मृतकों की शिनाख्त 36 वर्षीय तरुण शर्मा निवासी सलाना और रविन्द्र कुमार निवासी ददोग जिला बिलासपुर के तौर पर हुई है । एसपी शिमला मोहित चावला ने हादसे की पुष्टि की है।