प्रजासत्ता|
राजधानी शिमला के संजौली में सोमवार देर शाम ढली टनल के अंदर एक महिला चालक ने काफी हंगामा किया, इस दौरान मौके पर जाम लग गया| घटना सोमवार देर शाम की है| पुलिस के अनुसार, सोमवार देर शाम करीब साढ़े छह बजे ट्रैफिक कंट्रोल रूम से पुलिस को सूचना मिली कि एक महिला समिट्री से संजौली की तरफ लापरवाही से वाहन चलाकर आ रही है| जब पुलिस ने ढली टनल के अंदर महिला के वाहन को रोका तो हेड कांस्टेबल से भीड़ गई|
बताया जा रहा है कि महिला के साथ कार में दो बच्चे भी मौजूद थे| महिला ने जब वाहन को रोका तो पुलिस ने उसे बाहर आने को कहा, लेकिन महिला नहीं मानी और शीशे बंद करके गाड़ी को अंदर से लॉक कर दिया तथा गाड़ी को बैक करने लगी|
इस दौरान टनल के अंदर काफी भीड़ एकत्रित हो चुकी थी| पुलिस ने राहगीरों की मदद से वाहन के शीशे को खोलकर उसे काबू किया| आरोप है कि महिला ने पुलिस हेड कांस्टेबल के साथ गाली-गलौच भी किया| पुलिस महिला को मेडिकल के लिए अस्पताल ले गई थी. करीब सवा सात बजे यातायात को बहाल किया जा सका.|महिला मूल रूप से शिमला के सुन्नी की रहने वाली है और शनान क्षेत्र में रहती है|
मामले की पुष्टि करते हुए एएसपी प्रवीर ठाकुर ने बताया कि सूचना मिली थी एक महिला बेकाबू होकर वाहन चला रही है| पुलिस के रोकने पर उसने वाहन नहीं रोका| पुलिस कर्मी से बदतमीजी करने पर और गलत तरीके से वाहन चलाने पर महिला के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है|