प्रजासत्ता|
राजधानी शिमला के संजौली में सोमवार देर शाम ढली टनल के अंदर एक महिला चालक ने काफी हंगामा किया, इस दौरान मौके पर जाम लग गया| घटना सोमवार देर शाम की है| पुलिस के अनुसार, सोमवार देर शाम करीब साढ़े छह बजे ट्रैफिक कंट्रोल रूम से पुलिस को सूचना मिली कि एक महिला समिट्री से संजौली की तरफ लापरवाही से वाहन चलाकर आ रही है| जब पुलिस ने ढली टनल के अंदर महिला के वाहन को रोका तो हेड कांस्टेबल से भीड़ गई|
शिमला में नशे में धुत महिला चालक ने किया हंगामा,पुलिस के साथ की गाली-गलौच
