प्रजासत्ता। शिमला
राजधानी शिमला पुलिस कांस्टेबल द्वारा पर्यटक युवक को थप्पड़ मारने का मामला सामने आया है । मिली जानकारी मुताबिक हरियाणा के पर्यटक कार नंबर एचआर -06 वाई 7720 से शिमला घूमकर हरियाणा वापिस लौट रहे थे । यह घटना गुरूवार दोपहर 12 बजे के करीब है जब विक्टरी टनल पर यातायात पुलिसकर्मी ने पर्यटकों की कार को चैकिंग के लिए रूकने का इशारा किया ।
लेकिन कार सवार पर्यटक वहां नहीं रूके , तो 100 मीटर फांसले पर तैनात एक अन्य पुलिस कर्मी ने गाड़ी को रोका । कार से उतरते ही एक पर्यटक डयूटी पर तैनात यातायात पुलिस कर्मी से बहस करने लगा । इसी बीच यातायात पुलिस कर्मी ने पर्यटक पर थप्पड़ों की बरसात कर दी ।
पर्यटकों पर पुलिस के साथ गाली-गलौज करने का भी आरोप है। आगे बढ़ने पर उन्हें विक्ट्री टनल के नजदीक बने ओवर ब्रिज के पास रोका गया। यहां पहुंच कर ड्यूटी पर तैनात ट्रैफिक कर्मी और पर्यटकों के बीच हाथापाई और धक्कामुक्की की भी स्थिति बनती दिखी।
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठने लगे और एसपी शिमला मोहित चावला ने थप्पड़ जड़ने वाले यातायात पुलिस कर्मी को लाइन हाजिर कर लिया । माहित चावला ने इस घटना को दुखद बताया है । उन्होंने कहा कि डीएसपी यातायात को जांच कर दो दिन में रिपोर्ट सौंपने के आदेश दिए गए हैं ।