प्रजासत्ता |
राजधानी शिमला में एक महिला अधिकारी से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। महिला की शिकायत पर महिला थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है
महिला फॉरेंसिक सेवा निदेशालय में तैनात है और वरिष्ठ अधिकारी पर यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है।
पुलिस को दी शिकायत में पीड़ित महिला ने बताया कि वरिष्ठ अधिकारी उसके साथ छेड़छाड़ करता है। महिला का आरोप यह भी है कि अधिकारी मोबाइल पर अश्लील संदेश भेजकर उसे परेशान करता है। शिकायत पर पुलिस ने आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। एसपी मोहित चावला ने बताया कि मामले के हर पहलुओं पर जांच की जा रही है।