शिमला|
जिला शिमला के उपनगर शोघी में पुलिस ने 2 किलो 10 ग्राम अफीम पकड़ी है। हालांकि, आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार होने में कामयाब हो गए। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार सुबह पुलिस टीम शोघी चेक पोस्ट के निकट आने जाने वाले वाहनों की जांच कर रही थी। उसी दौरान सोलन की तरफ से बिना नंबर प्लेट की बाइक आती दिखाई दी, जिस पर दो युवक सवार थे। पुलिस ने जैसे ही रुकने का इशारा किया तो उनमें से एक युवक ने पकड़े पैकेट को नीचे फेंक दिया और वहां से फरार हो गए।
युवकों द्वारा फेंके गए पैकेट को जब पुलिस ने जांचा तो उसमें से 2 किलो 10 ग्राम अफीम पाई गई। पुलिस ने दोनों युवकों का पीछा भी किया, लेकिन उनका कोई सुराग नहीं लगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है।