Document

शिमला में 2 किलो 10 ग्राम अफीम बरामद, पैकेट फेंक भागे दोनों बाइक सवार

शिमला में 2 किलो अफीम बरामद, पैकेट फेंक भागे दोनों बाइक सवार

शिमला|
जिला शिमला के उपनगर शोघी में पुलिस ने 2 किलो 10 ग्राम अफीम पकड़ी है। हालांकि, आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार होने में कामयाब हो गए। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।

kips1025

मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार सुबह पुलिस टीम शोघी चेक पोस्ट के निकट आने जाने वाले वाहनों की जांच कर रही थी। उसी दौरान सोलन की तरफ से बिना नंबर प्लेट की बाइक आती दिखाई दी, जिस पर दो युवक सवार थे। पुलिस ने जैसे ही रुकने का इशारा किया तो उनमें से एक युवक ने पकड़े पैकेट को नीचे फेंक दिया और वहां से फरार हो गए।

युवकों द्वारा फेंके गए पैकेट को जब पुलिस ने जांचा तो उसमें से 2 किलो 10 ग्राम अफीम पाई गई। पुलिस ने दोनों युवकों का पीछा भी किया, लेकिन उनका कोई सुराग नहीं लगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube