Document

शिमला: सचिवालय के सामने स्कूटी सवार ने स्कूली छात्रा को मारी टक्कर

accedent

शिमला|
राजधानी शिमला में सचिवालय के सामने शुक्रवार सुबह एक स्कूटी सवार ने स्कूली छात्रा काे टक्कर मार दी, जिससे उसके पैर में चोट लगी है। स्कूटी सवार माैके से फरार हाे गया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हिट एंड रन का केस दर्ज करके उसकी तलाश शुरू कर दी है।

kips1025

मिली जानकारी के मुताबिक, सुबह के समय पोर्टमोर स्कूल की छात्रा स्कूल जा रही थी। इसी दाैरान एक स्कूटी सवार तेज रफ्तार में आया और उसने छात्रा के पांव पर स्कूटी चढ़ा दी, जिससे वह सड़क पर गिर गई। साथ लगते छाेटा शिमला पुलिस स्टेशन से कुछ पुलिस कर्मी तुरंत माैके पर पहुंचे।

छात्रा काे प्राथमिक उपचार के लिए साथ लगते पीएचसी में ले जाया गया। छाेटा शिमला पुलिस स्टेशन के एसएचओ विकास कुमार का कहना है कि अज्ञात स्कूटी चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने और हिट एंड रन का मामला दर्ज कर लिया है। जल्द ही उसे गिरफ्तार किया जाएगा।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube