Document

शिमला: सुबह-सुबह घर में लगी आग लगने से बुजुर्ग की दम घुट कर मौत

शिमला: सुबह-सुबह घर में लगी आग लगने से बुजुर्ग की दम घुट कर मौत

शिमला|
राजधानी शिमला के विकास नगर क्षेत्र में गुरुवार तड़के सुबह एक मकान में आगजनी से दम घुटने के कारण एक बुजुर्ग की मौत हो गई।। प्राप्त जानकारी मुताबिक बुधवार तड़के करीब 4:30 बजे प्रातः विकास नगर में ब्लॉक नंबर सी- 26 फ्लैट नंबर एक ग्राउंड फ्लोर हिमुडा कॉलोनी में किशोर बजाज के फ्लैट नंबर एक में आग लग गई। आग लगने की सूचना दमकल विभाग को दी गई| आग की सूचना मिलने पर दमकल की दो गाड़ीयां मौके पर पहुंच गई।

kips1025

दमकल विभाग के कर्मचारियों व स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंच कर करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग बुझाने में सफलता पाई। जानकारी मिली है कि किशोर बजाज व्यक्ति अपने फ्लैट में अकेले रहता था। इस आगजनी में किशोर बजाज की आग में झुलस कर मौत हो गई है। पुलिस मौके पर कार्रवाई कर रही है।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube