शिमला|
राजधानी शिमला के विकास नगर क्षेत्र में गुरुवार तड़के सुबह एक मकान में आगजनी से दम घुटने के कारण एक बुजुर्ग की मौत हो गई।। प्राप्त जानकारी मुताबिक बुधवार तड़के करीब 4:30 बजे प्रातः विकास नगर में ब्लॉक नंबर सी- 26 फ्लैट नंबर एक ग्राउंड फ्लोर हिमुडा कॉलोनी में किशोर बजाज के फ्लैट नंबर एक में आग लग गई। आग लगने की सूचना दमकल विभाग को दी गई| आग की सूचना मिलने पर दमकल की दो गाड़ीयां मौके पर पहुंच गई।
दमकल विभाग के कर्मचारियों व स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंच कर करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग बुझाने में सफलता पाई। जानकारी मिली है कि किशोर बजाज व्यक्ति अपने फ्लैट में अकेले रहता था। इस आगजनी में किशोर बजाज की आग में झुलस कर मौत हो गई है। पुलिस मौके पर कार्रवाई कर रही है।