Document

शिमला हिट एंड रन का मामला दर्ज, सीसीटीवी में कैद हुई महिला को टक्कर मारने की घटना

शिमला हिट एंड रन का मामला दर्ज, सीसीटीवी में कैद हुई महिला को टक्कर मारने की घटना

शिमला|
राजधानी शिमला के उपनगर संजौली में एक बार फिर तेज रफ्तार गाड़ी द्वारा एक महिला को टक्कर मारने का मामला सामने आया है। हादसे में महिला घायल हुई है। इस घटना का वीडियो पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे में भी रिकॉर्ड हुआ है।​​​​​​

kips1025

शिकायतकर्ता राज कुमारी शर्मा निवासी कब्रिस्तान गेट संजौली शिमला ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि जब वह डीडी मेहता पेट्रोल पंप के पास पहुंची तो सफेद रंग की वैगनार कार ने उसे टक्कर मार दी, जिससे उसकी नाक, पेट और पांव में चोट आई। कार ड्राइवर कार लेकर संजौली की ओर फरार हो गया।

वहीँ सीसीटीवी कैमरे में साफ दिखाई दे रहा है कि टक्कर मारने के बाद गाड़ी ड्राइवर फरार हो गया। कुछ लोगों ने महिला की मदद की और उसे प्राथमिक उपचार के लिए आईजीएमसी ले गए, जहां उसकी हालत स्थिर बनी हुई है।

एसपी शिमला मोनिका भंटुगरू का कहना है कि महिला को टक्कर मारने का मामला सामने आया है। ड्राइवर के खिलाफ हिट एंड रन केस में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। कुछ दिन पहले संजौली में एक गाड़ी ने सड़क पर चल जा रहे एक व्यक्ति को जोरदार टक्कर मार दी थी।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube