शिमला|
राजधानी शिमला के उपनगर संजौली में एक बार फिर तेज रफ्तार गाड़ी द्वारा एक महिला को टक्कर मारने का मामला सामने आया है। हादसे में महिला घायल हुई है। इस घटना का वीडियो पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे में भी रिकॉर्ड हुआ है।
शिकायतकर्ता राज कुमारी शर्मा निवासी कब्रिस्तान गेट संजौली शिमला ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि जब वह डीडी मेहता पेट्रोल पंप के पास पहुंची तो सफेद रंग की वैगनार कार ने उसे टक्कर मार दी, जिससे उसकी नाक, पेट और पांव में चोट आई। कार ड्राइवर कार लेकर संजौली की ओर फरार हो गया।
वहीँ सीसीटीवी कैमरे में साफ दिखाई दे रहा है कि टक्कर मारने के बाद गाड़ी ड्राइवर फरार हो गया। कुछ लोगों ने महिला की मदद की और उसे प्राथमिक उपचार के लिए आईजीएमसी ले गए, जहां उसकी हालत स्थिर बनी हुई है।
एसपी शिमला मोनिका भंटुगरू का कहना है कि महिला को टक्कर मारने का मामला सामने आया है। ड्राइवर के खिलाफ हिट एंड रन केस में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। कुछ दिन पहले संजौली में एक गाड़ी ने सड़क पर चल जा रहे एक व्यक्ति को जोरदार टक्कर मार दी थी।