प्रजासत्ता|
हिमाचल प्रदेश में चिट्टा तस्करी नहीं थम रही है। शहर से गांव तक यह नशा पहुंच रहा है। सीमावर्ती क्षेत्र से लेकर पहाड़ के कोने तक नशे की तस्करी में माफिया लगा है। बता दें कि शिमला जिला में पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के 7 मामलों में 2 दिन के अंदर 9 लोगों को पकड़ा गया।
पुलिस से प्राप्त जानकारी अनुसार शिमला पुलिस ने शिमला जिले के विभिन्न क्षेत्रों में गश्त के दौरान 9 व्यक्तियों के कब्जे से 52.68 ग्राम चिट्टा/हेरोइन और 807 ग्राम चरस बरामद किया है। जिसमे पुलिस थाना रामपुर (1), पश्चिम (3), ढल्ली (1), न्यू शिमला (1) और कोटखाई (1) में एनडीपीएस एक्ट के तहत कुल 7 मामले दर्ज किए गए हैं।
बता दें कि प्रदेश में पिछले कुछ सालों से सिंथेटिक ड्रग्स ने अपने पांव तेजी से पसार दिए हैं।पुलिस ने चरस तस्करी साथ हेरोइन बहुत से युवाओं को गिरफ्तार किया है। चिट्टे के बढ़ते प्रचलन से अधिकतर लोगों को अपने बच्चों को लेकर चिंता में है। क्योंकि नशा एक जानलेवा बीमारी है। यह युवा पीढ़ी को अपनी चपेट में लेकर उसे बीमार कर रही है। शराब, सिगरेट, तंबाकू एवं ड्रग्स जैसे जहरीले पदार्थों का सेवन कर युवा वर्ग अपनी जिंदगी को तबाह कर रहे हैं।