शिमला।
हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव प्रचार के बीच ईडी की रेड हुई है। रेड का नाम सुनते ही खलबली मच गई है। रेड शिमला के संजौली स्थित बाईपास में शराब ठेकेदार इंदर सिंह कालटा के आवास पर हुई है। अभी तक ईडी की कार्रवाई जारी है।
बताया जा रहा है कि कालटा के पुश्तैनी घर कोटखाई के निकट खलटुनाला में भी ईडी अधिकारियों ने जांच-पड़ताल की है, लेकिन उस वक्त घर पर कोई मौजूद नहीं था।