शिमला ब्यूरो|
राजधानी शिमला के रामपुर में मंगलवार को आईटीआई चाटी के छात्र का शव सतलुज नदी से बरामद कर लिया गया है। मंगलवार को पुलिस ने गोताखोरों की मदद से उसके शव को नदी से बाहर निकाला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए खनेरी अस्पताल पहुंचाया। बता दें कि मृतक ने शुक्रवार रात को जगातखाना पुल से सतलुज नदी में छलांग लगाई थी। मृतक की पहचान अंकुश कुमार पुत्र संजय कुमार निवासी गांव सुदाली तहसील रामपुर जिला शिमला के रूप में हुई है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, 31 मार्च को रात के समय ब्रौ थाना के जगातखाना पुल से एक व्यक्ति ने सतलुज नदी में छलांग लगाई। परिजनों ने इसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट एक अप्रैल को ब्रौ थाना में दर्ज करवाई। सूचना मिलते ही ब्रौ थाना और रामपुर थाना पुलिस सतलुज नदी में लापता युवक की तलाश में जुटी। लापता युवक की तलाश के लिए गोताखोरों को बुलाया गया, जिसकी मदद से मंगलवार को जगातखाना पुल के पास नदी से शव को निकाला गया।