Document

सत्ता में आते ही बहाल करेंगे पुरानी पेंशन बहाल, शक है तो रख लो स्क्रीनशॉट … विक्रमादित्य सिंह

सत्ता में आते ही बहाल करेंगे पुरानी पेंशन बहाल, शक है तो रख लो स्क्रीनशॉट ... विक्रमादित्य सिंह

शिमला|
हिमाचल प्रदेश में ओल्ड पेंशन स्कीम को लेकर शिमला ग्रामीण से विधायक विक्रमादित्य सिंह ने एक बार फिर बड़ा बयान दिया है। विक्रमादित्य ने सोशल मीडिया पर एक पोस्टर करते हुए लिखा कि सत्ता में आते ही दूसरे दिन हमारी सरकार को और पैसे को लागू करेगी चाहे तो इस पोस्ट का स्क्रीनशॉट लेकर रख लो।

kips1025

विक्र्मादिय ने अपने सोशल मीडिया पर लिखते हुए कहा कि ” हम जो कहते हैं, उसे कर के दिखाते हैं।
जिनको शक हैं वह स्क्रीनशॉट ले कर रख लें।” “उन्होंने लिखा की हमारी सरकार बनने के दुसरे दिन प्रदेश में ओल्ड पेंशन स्कीम लागु की जाएगी। यह वादा है हमारा ”

बता दें कि हिमाचल प्रदेश में पुरानी पेंशन योजना (ओपीएस) की बहाली के लिए संघर्षरत राज्य के हजारों कर्मचारियों पिछले लम्बे समय से ओल्ड पेंशन लागू करवाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। बजट सत्र के दौरान भी इन्होने विधानसभा का घेराव किया था। लेकिन सरकार की तरफ से इनके हित में कोई फैंसला नहीं लिया गया। ऐसे में अब चुनावी वर्ष में कांग्रेस की तरफ से इनसे वादा किया जा रहा है कि अगर उनकी सरकार बनती है तो प्रदेश में ओल्ड पेंशन स्कीम को लागु करेगी।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube