हिमाचल प्रदेश की नई सरकार ने के अधिकारियों को दिए पुनर्नियुक्ति और सेवाविस्तार को खत्म करने के आदेश के बाद तीन अधिकारियों को भार मुक्त कर दिया गया है।
इनमें पुनर्नियुक्ति पाने वाले सेवानिवृत एचपीएसएस अधिकारी दीवान नेगी व राम कृष्ण वर्मा शामिल हैं। इसके अलावा लोक निर्माण विभाग सेंट्रल जोन मंडी में आर्किटेक्ट इन चीफ नंद लाल के सेवाविस्तार को खत्म कर दिया है। इस संबंध में मुख्य सचिव आरडी धीमान की ओर से आदेश जारी किए गए हैं।