Document

सीधे संवाद से जन आंदोलन बनी मन की बात: राणा

कसुम्पटी बूथ 64 में रचना शर्मा ने किया प्रभावी आयोजन
शिमला
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा हर माह की जा रही मन की बात का 100 वां एपिसोड रविवार को हुआ इस दौरान कसुम्पटी विधानसभा क्षेत्र के बूथ नंबर 64 में वार्ड नंबर 27 नगर निगम शिमला से भाजपा की प्रत्याशी रचना शर्मा व कार्यकर्ता टीम द्वारा प्रभावी आयोजन मन की बात कार्यक्रम को लेकर किया गया। इस कार्यक्रम में विशेष रूप से जोगिंदरनगर के विधायक व कसुम्पटी के प्रभारी प्रकाश राणा ने उपस्थिति दर्ज करवाई। इस दौरान बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात को सुना। विधायक का प्रकाश राणा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम से सीधा संवाद जनता के साथ स्थापित किया है और जनता के सुझावों के अनुसार ही मन की बात को किया जाता है ।ऐसे में यह जन आंदोलन बना है। उन्होंने कि स्वयं प्रधानमंत्री ने इस बात का जिक्र किया है कि किस प्रकार से मन की बात से जनता से जुड़ा हुआ है और यह उत्साहित करता है ।उन्होंने कसुम्पटी वार्ड 27 के भाजपा प्रत्याशी रचना शर्मा व कार्यकर्ताओं द्वारा मन की बात के प्रभावी आयोजन के लिए सराहना की। वहीं इसके बाद उन्होंने भाजपा प्रत्याशी रचना शर्मा के लिए जनसमर्थन भी मांगा। भाजपा प्रत्याशी रचना शर्मा ने कहा कि मन की बात का हर एपिसोड सुना है ।उन्होंने कहा कि यह मंच ऐसी प्रतिभाओं को उभारने का भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिया है जो अपने अपने क्षेत्र में बेहतरीन काम कर रही हैं और जिन्हें पहचान नहीं मिलती ऐसे हिमाचल की अनेक क्षेत्रों के नाम और काम का जिक्र प्रधानमंत्री कर चुके हैं ।उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से देश के प्रधानमंत्री का यह कार्यक्रम विश्व में प्रसिद्ध हुआ है और इसे सुनने के लिए हर माह जनता उत्सुक रहती है ।इस अवसर पर बड़ी संख्या में भाजपा के कार्यकर्ता जयराम शर्मा,राजेश सैनी,पारस जैन सहित अन्य उपस्थित रहे।

kips1025

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube