Document

सीपीआई(एम) ने कसुम्पटी में फूंका चुनावी बिगुल

सीपीआई(एम), लोकल कमेटी, कसुम्पटी 15/10/2022 प्रैस विज्ञप्ति 1 सीपीआई(एम) ने कसुम्पटी में फूंका चुनावी बिगुल 2 डॉ. कुलदीप सिंह तंवर के समर्थन में कार्यक्रम सीपीआई(एम), लोकल कमेटी, कसुम्पटी इकाई ने कसुम्पटी विधानसभा क्षेत्र के पार्टी प्रत्याशी डॉ. कुलदीप सिंह तंवर के समर्थन में कार्यक्रम के साथ औपचारिक तौर अपना चुनावी अभियान शुरू किया। कार्यक्रम में कसुम्पटी की 36 ग्राम पंचायतों और मर्ज्ड एरिया के 14 वार्डों से लोगों ने भाग लिया। पार्टी के प्रत्याशी डॉ. कुलदीप सिंह तंवर ने कहा कि कसुम्पटी विधानसभा क्षेत्र में विकास की अपार संभावनाएं हैं। यहां के नौजवानों में प्रतिभा की कमी नहीं है, लेकिन कांग्रेस और भाजपा की अनदेखी के कारण यह क्षेत्र 75 वर्षों तक पिछड़ा रहा। दोनों दलों की सरकारों और जन प्रतिनिधियों ने कभी यहां की शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क और परिवहन को बेहतर बनाने के लिए काम नहीं किया। डॉ. कुलदीप सिंह तंवर ने कहा कि कहा कि झोटों की लड़ाई बंद हुई तो अब कसुम्पटी में कांग्रेस और भाजपा आपस में लड़ कर उसकी कमी पूरी कर रही हैं। दोनों दलों ने कसुम्पटी में विकास पर ध्यान देने के बजाय एक-दूसरे के काम को रोकने की कोशिश की। पूर्व जिला परिषद् सोहन ठाकुर ने कहा कि इस बार ठियोग की तरह कसुम्पटी भी बदलाव के लिए तैयार है और तीसरे विकल्प को ही चुनेगी। सीपीआई (एम) शिमला कमेटी के सचिव और नगर निगम शिमला के पूर्व महापौर संजय ने कहा कि इस बार राकेश सिंघा अकेले विधानसभा में नहीं जायेंगे बल्कि उनके साथ और साथी भी विधानसभा में जाएंगे। डॉ. रीना सिंह ने सभी को ग्रामीण महिला दिवस की बधाई देते हुए अपील की कि जिन पशुओं के लिए महिलाएं जोखिम उठाकर घास -चारा एकत्र करती हैं उन पशुओं को बीमारी होने पर केवल कुलदीप तंवर ही थे जो उनके दुख दर्द m न शामिल हुए इसलिए महिलाओं को ज़रूर उनका साथ देना चाहिए। पार्टी सचिव सत्यवान पुंडीर ने दावा किया कि कसुम्पटी इस बार बदलाव की दिशा में है। कार्यक्रम में शिमला के पूर्व महापौर संजय चौहान, पूर्व जिला परिषद सदस्य सोहन ठाकुर, अनीता, सीपीआई(एम) के अन्य नेता जगमोहन ठाकुर, विजेंद्र मेहरा, जगत राम, डॉ. रीना सिंह, फलामा चौहान, हिमी ठाकुर, सीमा चौहान, केशव दत्त, कपिल शर्मा आदि मौजूद रहे।

शिमला।
सीपीआई(एम), लोकल कमेटी, कसुम्पटी इकाई ने कसुम्पटी विधानसभा क्षेत्र के पार्टी प्रत्याशी डॉ. कुलदीप सिंह तंवर के समर्थन में कार्यक्रम के साथ औपचारिक तौर अपना चुनावी अभियान शुरू किया।
कार्यक्रम में कसुम्पटी की 36 ग्राम पंचायतों और मर्ज्ड एरिया के 14 वार्डों से लोगों ने भाग लिया।

kips1025

पार्टी के प्रत्याशी डॉ. कुलदीप सिंह तंवर ने कहा कि कसुम्पटी विधानसभा क्षेत्र में विकास की अपार संभावनाएं हैं। यहां के नौजवानों में प्रतिभा की कमी नहीं है, लेकिन कांग्रेस और भाजपा की अनदेखी के कारण यह क्षेत्र 75 वर्षों तक पिछड़ा रहा। दोनों दलों की सरकारों और जन प्रतिनिधियों ने कभी यहां की शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क और परिवहन को बेहतर बनाने के लिए काम नहीं किया।

डॉ. कुलदीप सिंह तंवर ने कहा कि कहा कि झोटों की लड़ाई बंद हुई तो अब कसुम्पटी में कांग्रेस और भाजपा आपस में लड़ कर उसकी कमी पूरी कर रही हैं। दोनों दलों ने कसुम्पटी में विकास पर ध्यान देने के बजाय एक-दूसरे के काम को रोकने की कोशिश की।

पूर्व जिला परिषद् सोहन ठाकुर ने कहा कि इस बार ठियोग की तरह कसुम्पटी भी बदलाव के लिए तैयार है और तीसरे विकल्प को ही चुनेगी।
सीपीआई (एम) शिमला कमेटी के सचिव और नगर निगम शिमला के पूर्व महापौर संजय ने कहा कि इस बार राकेश सिंघा अकेले विधानसभा में नहीं जायेंगे बल्कि उनके साथ और साथी भी विधानसभा में जाएंगे।

डॉ. रीना सिंह ने सभी को ग्रामीण महिला दिवस की बधाई देते हुए अपील की कि जिन पशुओं के लिए महिलाएं जोखिम उठाकर घास -चारा एकत्र करती हैं उन पशुओं को बीमारी होने पर केवल कुलदीप तंवर ही थे जो उनके दुख दर्द में न शामिल हुए इसलिए महिलाओं को ज़रूर उनका साथ देना चाहिए।

पार्टी सचिव सत्यवान पुंडीर ने दावा किया कि कसुम्पटी इस बार बदलाव की दिशा में है।
कार्यक्रम में शिमला के पूर्व महापौर संजय चौहान, पूर्व जिला परिषद सदस्य सोहन ठाकुर, अनीता, सीपीआई(एम) के अन्य नेता जगमोहन ठाकुर, विजेंद्र मेहरा, जगत राम, डॉ. रीना सिंह, फलामा चौहान, हिमी ठाकुर, सीमा चौहान, केशव दत्त, कपिल शर्मा आदि मौजूद रहे।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube