Document

सुन्नी में एचडीएफसी बैंक के एटीएम में चोरी की वारदात, दो गिरफ्तार

arest, Mandi News

strong>शिमला|
राजधानी शिमला के सुन्नी में 2 चोरों ने एचडीएफसी बैंक के एटीएम में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। चोरी करने वाले दोनों नाबालिग बताए जा रहे हैं। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार भी कर लिया है। चोरी करने वाले दोनों आरोपी बिहार के बताए जा रहे हैं। इनके परिजन सुन्नी में दिहाड़ी करते हैं। पुलिस ने सिक्योरिटी गार्ड नरेंद्र कुमार की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है।

kips1025

पुलिस के अनुसार, चोरों ने घटना को अंजाम देने से पहले एटीएम रूम में लगे सीसीटीवी कैमरे तोड़े। इसके बाद एटीएम मशीन तोड़कर लगभग 70 हजार रुपए की नकदी उड़ा ले गए, लेकिन चोरी की यह घटना एक अन्य सीसीटीवी में कैद हो गई है।

शिकायत के अनुसार, रविवार सुबह जब उसने एटीएम का दरवाजा खोला तो एटीएम मशीन और सीसीटीवी कैमरा टूटे देखे। इसकी सूचना उन्होंने बैंक के सीनियर अधिकारियों को दी। इसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गई। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज से रिकॉर्ड खंगाला तो चोरी की वारदात साथ में लगे दूसरे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई। जिस पर पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस अधीक्षक शिमला शिमला संजय गांधी ने बताया कि एटीएम में चोरी करने वाले दोनों आरोपी गिरफ्तार कर लिए हैं। दोनों आरोपित नाबालिग हैं। आरोपितों के खिलाफ आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube