Document

सेब बागबान नदी में बहा रहे सेब : बरागटा

पुरे प्रदेश के बागवान पैसा इकट्ठा कर सरकार को भरेगा जुर्माना : चेतन बरागटा, एंटी हेलनेट

शिमला|
भाजपा प्रवक्ता चेतन बरागटा ने कहा कि आज सुबह से सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें साफ दिख रहा है कि लोगों ने अपने सेब एक चलती नदी में बहा दिए है। यह बहुत पीड़ा की बात है, उन्होंने कहा कि जिस क्षेत्र का यह वीडियो वायरल हो रहा है वहां की सड़क अभी 20 दिन से खुल नहीं पाई है। जिसके कारण लोगों का सेब बाजार में बिकने के लिए नहीं जा पा रहा है।

kips1025

उन्होंने कहा कि अभी तक सेब या तो मंडियों या एचपीएलसी में पहुंच जाना चाहिए था, पर ऐसा नहीं हुआ यह दुर्भाग्यपूर्ण है। इससे भी बड़ी बात यह है कि कल मुख्यमंत्री ने ऊपरी शिमला के दौरे पर आना था पर उनका हेलीकॉप्टर नहीं उड़ पाया इसलिए वह दौरा नहीं कर पाए। हम उनसे पूछना चाहते हैं कि अगर हेलीकॉप्टर उड़ेगा नहीं तो आप अपने दौरे नहीं कर पाएंगे, आप सड़क मार्ग से आते तो अपर शिमला के बागवाओ के हौंसले बढ़ता।

उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से हिमाचल सरकार कार्य कर रही है, उसे साफ प्रतीत होता है कि हिमाचल सरकार जनता को राहत पहुंचाने में असफल है। पर हम मांग करते हैं कि शिमला जिला के ऊपरी इलाकों की सड़कों को जल्द से जल्द खोला जाए और जनता को राहत पहुंचाई जाए।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube