शिमला|
अप्पर शिमला से झारखंड जा रहा सेब से भरा एक ट्रक शोघी-मेहली बाईपास पर अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा। इस हादसे में ट्रक चालक की घटनास्थल पर मौत हो गई। ट्रक में 500 पेटी सेब थी। इस दुर्घटना में जान गंवाने वाले व्यक्ति की पहचान उत्तराखंड के उद्यम सिंह नगर निवासी गुरप्रीत सिंह के रूप में हुई है।
पुलिस के मुताबिक ट्रक अप्पर शिमला के संधू से झारखंड के जमशेदपुर जा रहा था। आज तड़के करीब 3 बजे शोघी-मेहली सड़क पर लालपानी पुल के पास चालक ने नियंत्रण खोया और ट्रक सड़क से फिसलकर गहरी खाई में जा गिरा। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस का दल मौके पर पहुंचा, लेकिन तब तक चालक की मौत हो चुकी थी