प्रजासत्ता|
हिमाचल प्रदेश की महिला पुलिसकर्मी बिंदु ने एक बार फिर मानवता की एक अनोखी मिसाल पेश की है। यह महिला पुलिसकर्मी अपनी डियूटी तो ईमानदारी से कर रही है लेकिन उसके बाद का अपना समय समाजसेवा कर दूसरों के लिए ख़ुशी और अपने लिए शुभाशीष एकत्रित कर रही है, और दूसरों के लिए मानवता की मिसाल बन रही है।
ताज़ा मामला जिला शिमला का है जहाँ महिला पुलिसकर्मी बिंदु ने अपनी डियूटी के बाद एक बुजुर्ग की मदद की मदद इस तरह से की जिससे बुजुर्ग को आराम भी मिल गया और उनकी रोजी रोटी का काम भी नहीं रुका|
दरअसल महिला पुलिसकर्मी बिंदु अपनी डियूटी ऑफ करने के बाद शिमला में घुमने निकली तो उनकी नजर एक बुजुर्ग पर पड़ी जो शिमला माल रोड पर ट्रॉली में बच्चे घूमते हैं। तेज गर्मी के इस मौसम में बुजुर्ग को देख कर समाजसेवा की भावना रखने वाली बिंदु को उनकी मदद करने का ख्याल आ गया। उन्होंने कुछ ऐसा सोचा जिससे बुजुर्ग की मदद भी हो जाए और उन्हें आराम के साथ साथ उनकी रोजी रोटी का खर्चा भी निकल जाए।
फिर क्या था महिला पुलिसकर्मी बिंदु ने बुजुर्ग से उनकी बच्चों को घुमाने वाली ट्रॉली ली और उनको धूप में आराम करने को बोलकर निकल पड़ी बुजुर्ग की मदद के लिए। इसके बाद बिंदु ने अलग जगह से आए पर्यटकों के बच्चों को ट्रोली में मॉल रोड पर घुमाया। इस दौरान बहुत से पर्यटकों ने बिंदु के साथ फोटो भी खिंचवाए। बिंदु ने ट्रोली में बच्चों को घुमा कर बुजुर्ग को 1100 रुपये कमाकर भी दिए। बिंदु के इस परोपकार से बुजर्ग बहुत खुश हुए और उन्होंने बिंदु को शुभाशीष दिया।
बता दें कि इससे पहले भी मंडी में हुए एक बस हादसे के दौरान मानवता की अनोखी मिसाल पेश कर बिंदु ने काफी सुर्खियाँ बटोरी थी। उस दौरान पुलिस महानिदेशक की तरफ से उन्हें सम्मानित भी किया गया था। गौर हो जिस तरह कई पुलिसकर्मियों से पुलिस की छवि दागदार हुई है, वहीँ बिंदु जैसे पुलिस कर्मी भी है जो हिमाचल पुलिस की छवि को चमकाने के लिए निष्ठां और ईमानदारी से अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन कर रहे हैं और जिस तरह से उन्होंने बजुर्ग की मदद की उससे उन्होंने एक बार फिर सभी का दिल जीता है।