शिमला|
भारत की जनवादी नौजवान सभा हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में 24 घंटे पुस्तकालय को दोबारा खोलने के निर्णय का स्वागत करती है हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में लगातार छात्रों की ओर से मांग की जा रही थी कि विश्वविद्यालय में पुस्तकालय को 24 घंटे के लिए खोला जाए हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की तर्ज पर राज्य पुस्तकालय को भी 24 घंटे के लिए खोला जाना चाहिए ।
भारत की जनवादी नौजवान सभा ने पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के समक्ष विधानसभा क्षेत्र पुस्तकालय को खोलने व उसमें 24 घंटे एक सेक्शन को युवाओं के लिए खोलने के मांग उनके समक्ष रखी थी जहां एक और वह पुस्तकालय तो बनकर तैयार हो गया परंतु उसमें अभी तक 24 घंटे युवाओं के लिए तैयार सेक्शन को आरंभ नहीं किया गया है ।
एक और जहां हिमाचल प्रदेश में लगातार बेरोजगारों की संख्या बढ़ती जा रही है वहीं दूसरी ओर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले हजारों युवा प्रतिदिन सीट ना मिलने के चलते परेशान हो रहे हैं ।
भारत की जनवादी नौजवान सभा के प्रदेश मीडिया संयोजक अमित कुमार ने कहा कि जनवादी नौजवान सभा लगातार नगर निगम शिमला व प्रदेश की सरकार से यह मांग कर रही है कि वार्ड स्तर पर पुस्तकालय का निर्माण किया जाए जिससे कि युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने में किसी प्रकार की परेशानियों का सामना ना करना पड़े । जहां पूरे प्रदेश से राजधानी शिमला में छात्र पढ़ने के लिए पहुंचते हैं वहीं दूसरी ओर जगह की कमी के चलते राज्य पुस्तकालय में प्रतिदिन युवाओं को विभिन्न समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है ।
भारत की जनवादी नौजवान सभा प्रदेश की सरकार से यह मांग करती है कि प्रदेश सरकार जल्द से जल्द हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में स्थित राज्य पुस्तकालय में 24 घंटे सेक्शन को आरंभ करें वही साथ ही साथ राजधानी शिमला के हर वार्ड में पुस्तकालय का निर्माण करें जिससे कि युवाओं को विभिन्न समस्याओं का सामना ना करना पड़े । 24 घंटे एक्शन खुलने से जहां एक और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले युवा अपनी तैयारी अच्छे से कर पाएंगे वहीं दूसरी ओर छात्र व युवाओं को इससे राहत भी मिलेगी ।