हिमाचल बहुउद्देश्यीय स्वास्थ्य कार्यकर्ता एवं पर्यवेक्षक संघ की राज्य कार्यकारिणी की बैठक शिमला में हुई आयोजित

Photo of author

Tek Raj


शिमला|
बहुउद्देश्यीय स्वास्थ्य कार्यकर्ता एवं पर्यवेक्षक संघ हिमाचल प्रदेश की राज्य कार्यकारिणी की विशेष बैठक रविवार को परिमहल शिमला में राज्य अध्यक्ष हरीश चन्द्र ठाकुर की अध्यक्षता में हुई। बैठक में वरिष्ठ उपाध्यक्ष सोनिया डढवाल, महासचिव रविदत्त भारद्वाज कार्यलय सचिव लायक राम रघुबंशी, मुुख्य संरक्षक नरवीर कुमार शर्मा, वरिष्ठ प्रेस सचिव सुभाषचंद,प्रेस सचिव मीरा कंवर, राज्य उपाध्यक्ष बलवान अभिनाशी,रमेश राठौर,प्यारे लाल शर्मा,विजयलक्ष्मी,संगठन सचिव नरेश परमार, जिला सिरमौर से अशोक नेहरू,शिमला के महासचिव प्रताप शर्मा,सुभाष ठाकुर, खेम राज शर्मा,सीता शर्मा, राजू, षा, बिलासपुर के महासचिव सीता राम संधू,अजयवर्धन,राजेन्द्र सिंह,संजीवकुमार, कांगड़ा से रविन्द्र कुमार, बीरबल ,राजकुमार,बीरबल,दिनेश कुमार,रजनीश,और मखोली राम, ऊना से सुरेश अत्तरी,रजनीश जस्सल,मंडी से पवन कुमार आदि कर्मचारी नेताओं ने भाग लिया।

kips

इस बैठक में कर्मचारियों की मांगो पर विस्तृत चर्चा के उपरांत हाउस को गमगीन माहौल में सर्वसम्मति से बहुत ही अहम फेंसलों पर अपनी अमूल्य भूमिका निभाने के लिए सहमत होना पड़ा। हरिश्चन्द्र ठाकुर जो कुछ दिनों पहले स्वास्थ्य शिक्षक के पद पर पदोन्नत हुए हैं उन्होंने स्वेच्छा से अपना अहम पद त्यागने का निर्णय लिया और इस गरिमापूर्ण पद पर बहन सोनिया डडवाल की सर्वसम्मति से ताजपोशी की गई जो पहले संघ की वरिष्ठ उपाध्यक्ष थीं।

उसके उपरांत महासचिव पद की जिम्मेदारी लायक राम रघुवंशी को सौंपी गई जो रविदत्त भारद्वाज की सेवा निवृति के बाद भरा जाना था। लायक राम के महासचिव बनने के बाद कार्यालय सचिव के पद पर ऊना जिला से सम्बन्ध रखने वाले युवा और तेजतर्रार कर्मचारी नेता सुरेश अत्री कामयाब रहे। इसके बाद कुछ जिलों में संघ के पदाधिकारियों के जो पद खाली हो गए थे उन पदों पर नव निर्वाचित राज्य अध्यक्ष सोनिया डडवाल ने लोगों की तुरन्त प्रभाव से नियुक्ति की जिनमें जिला सिरमौर में नीरज चौहान को अध्यक्ष पद से नवाजा गया जो रविदत्त भारद्वाज के सेवानिवृत होने पर खाली हो गया था।

जिला शिमला में यह जिम्मेदारी रमेश राठौर को दी गई क्योंकि सुरेन्द्र नेगी की सेवानिवृति होने पर यह पद भी खाली हो चुका था। जिला शिमला में उपाध्यक्ष के पद पर बहुत अनुभवी और वरिष्ठ कर्मचारी नेता खेम् राज शर्मा की नियुक्ति की गई।
सबसे बड़े जिला की कमान महिला नेत्री विजयलक्ष्मी को दी गई वहां पर जिला अध्यक्ष हरीश शर्मा की सेवानिवृति के बाद यह पद रिक्त चला हुआ था।
मंडी जिला में अध्यक्ष पद का ताज बहुत ही अनुभवी,ईमानदार, और तेजतर्रार नेत्री तेजा ठाकुर को बांधा गया क्योंकि मंडी जिलाध्यक्ष विजय शर्मा पदोन्नत होकर दूसरे जिला में चले गए थे।

जिला किन्नौर में अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी अनीता नेगी,और महासचिव की कमान निर्मला नेगी की दी गई। सोनिया डडवाल ने बताया की जिला सोलन,बिलासपुर,और कुल्लू जिला में भी अध्यक्ष पद बहुत जल्द लोगों जी नॉमिनेट किया जाएगा। यह जानकारी राज्य प्रेस सचिव सुभाष चंद ने दी।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment

x
Popup Ad Example