Shimla: सवारियों से भरी HRTC की चलती बस में भड़की आग, मची चीख-पुकार.!

Photo of author

Tek Raj


Shimla: सवारियों से भरी HRTC की चलती बस में भड़की आग, मची चीख-पुकार.!

Shimla HRTC Bus Fire: शिमला जिले के रामपुर के डकोलड़ इलाके में एचआरटीसी की एक चलती बस में अचानक आग लगने की घटना सामने आई है। आगजनी की इस घटना के दौरान गई, यात्रियों में दहशत और चीख पुकार के साथ अफरा तफरी मच गई। हालांकि, चालक और परिचालक की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया।

आग लगाने का पता चलते ही उन्होंने तुरंत बस को रोककर सभी 38 यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला। घटना के दौरान बस में मौजूद सभी यात्री सुरक्षित रहे, लेकिन बस पूरी तरह से जलकर राख हो गई।इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।

सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। बताया जा रहा है कि बस शिंगला से रामपुर जा रही थी। आग लगने के सही कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। एचआरटीसी के क्षेत्रीय प्रबंधक ने बताया कि एक निरीक्षण दल घटना के कारणों की जांच करेगा।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now
Popup Ad Example