Shimla HRTC Bus Fire: शिमला जिले के रामपुर के डकोलड़ इलाके में एचआरटीसी की एक चलती बस में अचानक आग लगने की घटना सामने आई है। आगजनी की इस घटना के दौरान गई, यात्रियों में दहशत और चीख पुकार के साथ अफरा तफरी मच गई। हालांकि, चालक और परिचालक की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया।
आग लगाने का पता चलते ही उन्होंने तुरंत बस को रोककर सभी 38 यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला। घटना के दौरान बस में मौजूद सभी यात्री सुरक्षित रहे, लेकिन बस पूरी तरह से जलकर राख हो गई।इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।
सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। बताया जा रहा है कि बस शिंगला से रामपुर जा रही थी। आग लगने के सही कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। एचआरटीसी के क्षेत्रीय प्रबंधक ने बताया कि एक निरीक्षण दल घटना के कारणों की जांच करेगा।
