शिमला |
Himachal Rajya Sabha Election: कांग्रेस के राज्यसभा उम्मीदवार अभिषेक मनु सिंघवी (Abhishek Manu Singhvi) ने वीरवार को शिमला में हिमाचल प्रदेश से राज्यसभा सीट के लिए अपना नामांकन-पत्र दाखिल किया है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू, हिमाचल प्रदेश कांग्रेस पार्टी इंचार्ज राजीव शुक्ला, विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया, और हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष प्रतिभा सिंह उपस्थित थीं। सभी तीन निर्दलीय विधायक कांग्रेस विधायकों के साथ इस अवसर पर मौजूद रहे।
बता दें कि नड्डा का हिमाचल से बतौर राज्यसभा सांसद छह साल का कार्यकाल 2 अप्रैल को पूरा हो रहा है। इनकी जगह अब कांग्रेस से सिंघवी प्रदेश से राज्यसभा में जाएंगे।कांग्रेस हाईकमान ने सिंघवी को चौथी बार राज्यसभा भेजने के लिए हिमाचल से प्रत्याशी बनाया है। सिंघवी विधानसभा सचिवालय में नामांकन पत्र दाखिल किया।
नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा की उनका हिमाचल से नाता है। कांग्रेस पार्टी ने उनको यहां से राज्यसभा भेजने का निर्णय लिया है। इसके लिए वह आलाकमान का धन्यवाद करते हैं।
वहीं, मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कांग्रेस के उम्मीदवार की जीत का दावा करते हुए कहा कि इससे पहले भी विपक्ष की तरफ से नामांकन पत्र भरे जाते रहे हैं, लेकिन बहुमत कांग्रेस के साथ है। इसलिए अभिषेक मनु सिंघवी का विजयी होना तय है। उन्होंने कहा विपक्ष एक साल से ऑपरेशन लोटस’बात करता आ रहा है लेकिन कांग्रेस एकजुट है।
Himachal Rajya Sabha Election: हिमाचल से अभिषेक मनु सिंघवी जाएंगे राज्यसभा
Hamirpur News: HRTC बस की ब्रेक हुई फेल, ड्राइवर ने दीवार के साथ टकराकर बचाई सवारियों की जान
Kullu News: अनियंत्रित होकर ब्यास नदी में गिरी निजी बस, चपेट में आई कार
Sarfaraz Khan Debut : सरफराज खान का टेस्ट डेब्यू, पिता और पत्नी नहीं रोक पाए आंसू , हुए भावुक