पूजा|शिमला
कोरेना वायरस (Coronavirus) के आतंक से पूरी दुनिया में त्राहिमाम मचा हुआ है। देश में हर तरफ अफरा तफरी का माहौल है! जिसमे हाल ही मै संजौली महाविद्यालय मै भी कोरोना ने दस्तक दे दी है महाविद्यालय में कोरोना स्तिथि के चलते अध्यापकों का covid टेस्ट करवाया गया जिसमे एक अध्यापिका कोरोना पॉजिटिव आए है, इनके संपर्क में महाविद्यालय के बहुत से छात्र छात्राएं आए है जिनका संक्रमण होने का खतरा भी है परन्तु महाविद्यालय प्रशासन द्वारा अध्यापकों का ही Corona test करवाए गए है
इसमें अभाविप मांग करती है कि जिस तरह महाविद्यालय प्रशासन द्वारा अध्यापकों के covid टेस्ट करवाए गए उसी तरह महाविद्यालय के गैर शिक्षको एवं छात्रावास के सभी छात्रों का covid test करवाया जाए ताकि संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को समय से नियंत्रित किया जाए ।
इकाई अध्यक्ष कर्ण सिंह ने कहा कि बढ़ते कोरोना के संक्रमण के चलते महाविद्यालय प्रशासन गैर शिक्षको एवं छात्रावास के सभी छात्रों का covid testजल्द से जल्द
करवाए और साथ ही साथ महाविद्यालय परिसर एवं सभी कक्षाओं के बाहर hand sanitizer की उचित व्यवस्था की जाए। हम आशा करते है कि हमारी सभी मांगों को जल्द से जल्द पूर्ण किया जाएगा जिस से आने वाले समय में विद्यार्थियों को किसी भी तरह की कठिनाइयो का सामना ना करना पड़े । प्रधानाचार्य ने आश्वाशन देते हुए कहा है कि इन मांगों को ध्यान में रखकर उन्हें जल्द से जल्द पूरा करने का प्रयास किया जाएगा