Shimla: HPU के कैंपस में बवाल, SFI-ABVP वर्करों के बीच खूनी झड़प..!

Photo of author

Tek Raj


Shimla: HPU के कैंपस में बवाल, SFI-ABVP वर्करों के बीच खूनी झड़प..!

HPU, Shimla:  हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) के शिमला कैंपस में मंगलवार सुबह दो छात्र संगठनों, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) और स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआई), के बीच खूनी झड़प हो गई। इस घटना में 5 से 7 छात्र गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं। घटना एडम ब्लॉक के पास स्थित एक ढाबे के समीप हुई, जहां दोनों गुटों के बीच कहासुनी हुई और यह देखते ही देखते हिंसक संघर्ष में बदल गई।

जानकारी के अनुसार, मंगलवार सुबह करीब 10 बजे एसएफआई के कार्यकर्ता ढाबे पर नाश्ता कर रहे थे, तभी एबीवीपी के कार्यकर्ता वहां पहुंचे। दोनों गुटों के बीच किसी बात को लेकर विवाद शुरू हो गया, जो जल्द ही हिंसा में बदल गया। झड़प में छात्रों ने एक-दूसरे पर हाथापाई की, जिसमें कई छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल छात्रों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया।

घटना के बाद सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो और तस्वीरें वायरल हुई हैं। एक वीडियो में छात्रों को सड़क किनारे शेड के पास आपस में भिड़ते हुए देखा जा सकता है, जिसमें कुछ छात्राएं भी शामिल हैं। एक अन्य वीडियो में भारी संख्या में पुलिस बल को घटनास्थल की ओर भागते हुए देखा जा सकता है। घायल छात्रों की तस्वीरें भी सामने आई हैं, जिनमें एक युवक के सिर, हाथ और पैरों पर गहरी चोटें नजर आ रही हैं।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now
Popup Ad Example