Shimla News: शिमला जिले के रोहडू क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। जहाँ शादी समारोह में कैटरिंग कार्य से लौट रहे युवकों की कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। इस हादसे में कार में सवार पांच युवकों में से दो युवकों ने दम तोड़ दिया और जबकि तीन घायल हैं।
शिमला के अंतर्गत पुलिस थाना रोहडू में सुंगरी में समरकोट सड़क पर कार HP54C-8839 शडेनाली के समीप 150 मीटर गहरी खाई में गिर गई। इसमें कार सवार पांच लोगों में से दो की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीन व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायलों को रोहड़ू सिविल अस्पताल से आईजीएमसी रैफर किया गया है।
डीएसपी रोहड़ू रविन्द्र नेगी ने बताया कि मृतकों की पहचान बिलासपुर के भोजपुर निवासी लक्की शर्मा (25) पुत्र प्रकाश चंद और सोलन के अर्की निवासी ईशांत (23) पुत्र राम लाल के रूप में हुई है। जबकि घायलों में अर्की निवासी राकेश (23) पुत्र धर्म पाल, सुन्नी निवासी भरत (19) पुत्र खेम और ननखड़ी निवासी पंकज (19) पुत्र कुलदीप शामिल हैं। कार को लक्की चला रहा था।
उन्होंने बताया कि मामला दर्ज कर दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है। दोनों शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिए गए हैं। घायलों की हालत ख़तरे से बाहर है।बताया जा रहा है कि हादसे का शिकार हुए कुछ युवक आईटीआई का डिप्लोमा कर रहे थे और पार्ट टाइम कैटरिंग का काम करते थे।
- Budget-2024 Review: सीएम सुक्खू ने केंद्रीय बजट को बताया निराशाजनक और किसान विरोधी
- ESIC Dispensary: धर्मशाला और चम्बा में ईएसआईसी डिस्पेंसरी बनाने को फ़िर उठी आवाज
- Kullu News: अनियंत्रित होकर नदी में गिरी थार, एक युवक की मौत, तीन गंभीर घायल
- Union Budget 2024-25 in Parliament: मोदी 3.0 का पहला बजट 23 जुलाई को, क्या बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहतें..?
- Bilaspur News: झंडूता में जमीनी विवाद में भतीजे ने चाची को उतारा मौत के घाट..!