शिमला | 27 सितम्बर
Shimla News: हिमाचल प्रदेश स्कूल प्रधानाचार्य एवं निरीक्षण अधिकारी संघ का एक प्रतिनिधिमंडल आज संघ के प्रदेश अध्यक्ष हरि शर्मा के नेतृत्व में माननीय शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर व शिक्षा सचिव राकेश कंवर से सचिवालय में मिला। आज जारी एक संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति में प्रधानाचार्य के प्रदेश अध्यक्ष हरि शर्मा ने बताया कि उन्होंने शिक्षा मंत्री के सम्मुख प्रधानाचार्य के नियमितीकरण को लेकर हो रही देरी पर चिंता व्यक्त की और मांग की कि नियमित करने की प्रक्रिया को शीघ्र पूरा किया जाये।
इसके साथ प्रतिनिधिमंडल ने शिक्षा मंत्री के सम्मुख प्रधानाचार्य के जॉइनिंग और रिलीविंग से संबंधित हाल ही में जारी किए गए आदेशों को वापस लेने की मांग की उल्लेखनीय है कि इन आदेशों के तहत प्रधानाचार्य को स्थानांतरित होने पर अपनी ज्वाइनिंग संबंधित जिला के शिक्षा उपनिदेशक को देनी पड़ती है और स्थानांतरित होने पर संबंधित जिला के शिक्षा उपनिदेशक द्वारा प्रधानाचार्य को रिलीव किया जाता है।
Shimla News: शिमला पहुंची सोनिया और प्रियंका गांधी, निजी आवास छराबड़ा में रुकी
उल्लेखनीय है कि कई जिलों में कनिष्ठ प्रधानाचार्य को शिक्षा उप निदेशक का कार्यभार दिया गया है। जिसके कारण कि वरिष्ठ प्रधानाचार्य को कनिष्ठ अधिकारी द्वारा रिलीव तथा ज्वाइन करवाया जाता है। प्रतिनिधिमंडल ने इन आदेशों को तुरंत वापस लेने की मांग की है। माननीय शिक्षा मंत्री ने आश्वासन दिया है कि इन आदेशों पर पर पुनर्विचार किया जाएगा! संघ के प्रदेश अध्यक्ष हरि शर्मा ने बताया कि उन्होंने माननीय शिक्षा मंत्री तथा शिक्षा सचिव के सम्मुख ब्लॉक स्तर पर तथा उपमंडल स्तर पर प्रधानाचार्य के पद सृजित करने की मांग की है।
उन्होंने बताया कि माननीय शिक्षा मंत्री तथा शिक्षा सचिव ने नियमितीकरण की प्रक्रिया को शीघ्र पूरा करने का आश्वासन दिया है। इस प्रतिनिधि मंडल में प्रदेश अध्यक्ष हरि शर्मा के साथ ऑल इंडिया फेडरेशन ऑफ़ टीचर आर्गेनाइजेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अश्वनी कुमार ,जिला शिमला अध्यक्ष राजेंद्र वर्मा ,संजीव कुमार सोहन रणता। सोहन रांटा , राकेश सबमिट, बीपी शर्मा,रामदत्त, नरेंद्र शर्मा, रामलाल शर्मा ,राजेंद्र वेंकटा डॉ आसाराम, महेश शर्मा, ओमप्रकाश शर्मा आदि प्रधानाचार्य शामिल रहे। संघ के प्रदेश अध्यक्ष हरि शर्मा ने बताया कि शीघ्र ही संघ की एक औपचारिक बैठक माननीय शिक्षा सचिव राकेश कंवर के साथ शीघ्र होगी।