Document

विधान सभा चुनाव की गारंटी पूरी नही, शिमला में गारंटी देने से डर गई कांग्रेस :- जयराम

विधान सभा चुनाव की गारंटी पूरी नही, शिमला में गारंटी देने से डर गई कांग्रेस :- जयराम

-मोदी से लाएंगे शिमला के विकास के लिए बजट
-कसुम्पटी से रचना शर्मा के लिए मांगा पूर्व सीएम से समर्थन
शिमला|
भाजपा नेता,पूर्व मुख्यमंत्री, प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने नगर निगम शिमला के वार्ड 27 कसुम्पटी में भाजपा उम्मीदवार रचना शर्मा के जनसमर्थन मांगते हुए प्रचार करते हुए कहा की कांग्रेस पार्टी विधानसभा के चुनावों में दी गई गारंटियों को पूरा नहीं कर पाई है, जनता सवाल पूछ रही है, कांग्रेस के नेता जवाब नहीं दे पा रहे हैं, उन्होंने कहा कि शिमला के नगर निगम में 10 गारण्टी देंगे यह शोर था कांग्रेस का, लेकिन जनता के विरोध को देखते हुए कांग्रेस डर गई और शिमला के चुनाव में गारंटीया नहीं दे पाई है।

kips1025

जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस की सरकार कम समय में विफल हो गई है ,कांग्रेस के नेता परेशान हैं ,कार्यकर्ता परेशान हैं, जनता परेशान है। उन्होंने कहा कि व्यवस्था परिवर्तन क्या किया? यह अब सवाल जनता पूछ रही है .उन्होंने कहा कि जो व्यवस्था परिवर्तन की बात कर रहे हैं, उन्हें यही नहीं पता कि हुआ क्या? उन्होंने कहा कि ओपीएस में कर्मचारियों को उलझा दिया ,300 यूनिट बिजली के फ्री नहीं मिले, 15 सो रुपए महिलाओं को नहीं मिले, ₹90 किलो दूध नहीं बिक रहा और गोबर नहीं खरीदा जा रहा ।

उन्होंने कहा कि अब तो कांग्रेस की सरकार का मजाक जनता उड़ा रही है और कांग्रेस केवल और केवल सत्ता का आनंद ले रही है, जन भावनाओं का कोई ख्याल नहीं है संवेदनशीलता नहीं है। उन्होंने कहा इसका उदाहरण है कि आईजीएमसी शिमला के ओपीडी भवन में आग लगी और मुख्यमंत्री जायजा लेने के स्थान पर वोट मांगते रहे ।उन्होंने कहा कि हम गए हमें दुख हुआ की जो बेहतरीन भवन बना है उसकी एक मंजिल राख हो गई है । उन्होंने कहा कि संवेदनशीलता खत्म नहीं होनी चाहिए

उन्होंने कहा कांग्रेस पार्टी जब सत्ता में थी तो उन्होंने शिमला के विकास के लिए कोई काम नहीं किया और पिछले 5 साल में भाजपा शासित नगर निगम ने करोड़ों के काम कर शिमला को अभूतपूर्व विकास दिया । आज कांग्रेस पार्टी के नेता जनता के बीच जाकर जनता को गुमराह करने का काम कर रहे हैं अगर कांग्रेस पार्टी ने शिमला शहर के लिए कुछ किया है तो उसका ब्यौरा जनता के सामने रखें।
उन्होंने कहा की शिमला नगर निगम क्षेत्र में और स्थान चयनित कर रैन बसेरा और लेबर हाॅस्टल बनाने का प्रयास करेंगे जिससे दिहाड़ीदारों, मजदूरों और अपना रोजगार करने वालों को आश्रय मिल सकेगा।

शिमला नगर कि विभिन्न स्थानों पर मैरेज पैलेस (शादी घरों) का निमार्ण करेंगे जिसमें सभी प्रकार की सुविधायें उपलब्ध होगी। इस अवसर पर जयराम ठाकुर ने कहा कि कसुम्पटी वार्ड से भाजपा की कर्मठ कार्यकर्ता रचना शर्मा को पार्टी ने प्रत्याशी बनाया है, निश्चित रूप से कसुम्पटी का विकास होगा और
जो भी समस्याएं होंगी उन्हें हल करने के लिए हर संभव सहयोग दिया जाएगा।

इस अवसर पर पूर्व मंत्री सुरेश भारद्वाज ,भाजपा के पूर्व अध्यक्ष व सांसद सुरेश कश्यप ,भाजपा महिला मोर्चा की राज्य अध्यक्ष रश्मिधर सूद,गुड़िया सक्षम बोर्ड की पूर्व अध्यक्ष रूपा शर्मा ,भाजपा जिला महासु के अध्यक्ष अरुण फाल्टा भी अपना संबोधन दिया। इस अवसर पर जोगिंदर नगर के विधायक प्रकाश राणा, पूर्व पूर्व विधानसभा अध्यक्ष व वविधायक जयराम शर्मा, राजेश सैनी, केशवानंद झीना, बीपी शर्मा, पूनम जैन ,पारस जैन, शकुंतला, अलका शर्मा व सुरेश शर्मा सहित अन्य कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube