शिमला ब्यूरो |
Shimla News: शिमला जिला के कोटखाई में एसडीएम आवास में सिलेंडर ब्लास्ट (LPG Cylinder Blast) की घटना सामने आई है। इस घटना में एसडीएम अश्वनी कुमार शर्मा आंशिक रूप से झुलस गए। उन्हें हल्की चोटें आई हैं। उनका कोटखाई अस्पताल में उपचार चल रहा है। यह घटना शुक्रवार तडक़े करीब पेश आई आई। घटना के दौरान वह आवास में अकेले थे। अश्वनी कुमार शर्मा मूल रूप से सोलन जिला के बद्दी के रहने वाले हैं।
जानकारी के मुताबिक कोटखाई बाजार (Kotkhai Market) में स्थित एक बिल्डिंग की उपरी मंजिल में अश्वनी कुमार शर्मा का किराए का आवास है। तडक़े करीब तीन बजे वह गर्म पानी पीने के लिए रसोई में गए और गैस चूल्हा (Gas Stove) चालू करने की कोशिश की, लेकिन जैसे ही उन्होंने गैस चूल्हा जलाने के लिए लाइटर जलाया, तो अचानक ब्लास्ट हुआ और पूरी रसोई में आग लग गई और उसके बाद पूरी मंजिल आग की चपेट में आ गई। साथ ही खिड़कियां और दरवाजे भी क्षतिग्रस्त हो गए।
अचानक हुए धमाके की आवाज सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुंचे और एसडीएम को वहां से बाहर निकाला। पड़ोसियों ने रेगुलेटर पर गीला कपड़ा डालकर आग के साथ-साथ गैस सिलेंडर पर भी नियंत्रण पा लिया। ठियोग के डीएसपी सिद्धार्थ शर्मा ने बताया कि इस हादसे में एसडीएम अश्वनी कुमार शर्मा को मामूली चोटें आईं और ईश्वर की कृपा से कोई जनहानि नहीं हुई। अश्वनी शर्मा की हालत खतरे से बाहर है। उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जांच में हादसे की वजह गैस लीकेज सामने आई है।