Document

Shimla News: मां की खुदकुशी के 13 दिन बाद बेटी ने इसलिए दर्ज करवाई पुलिस शिकायत..!

Shimla News: मां की खुदकुशी के 13 दिन बाद बेटी ने इसलिए दर्ज करवाई पुलिस शिकायत..!

Shimla News:  शिमला जिला के रामपुर में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहाँ एक कॉलेज में पढ़ाई कर रही छात्रा ने अपनी मां की मौत के 13 दिन बाद पुलिस थाना तकलेच क्षेत्र में शिकायत दर्ज करवाई है। छात्रा का आरोप है कि एक शख्स उसकी मां को लगातार परेशान और ब्लैकमेल कर रहा था, जिसके कारण उसकी माँ ने खुदकुशी कर ली। शिकायत के अनुसार आरोपी दूसरे गांव का निवासी है।

kips1025

जानकारी के अनुसार रामपुर के एक हॉस्टल में रहने वाली छात्रा को 13 दिन पहले घर से फोन आया कि उसकी मां की तबीयत खराब है, जिसके बाद वह तुरंत घर के लिए रवाना हो गई। लेकिन घर पहुँचते ही छात्रा के होश उड़ गए जब उसने अपनी मां की संदिग्ध हालत में लाश पाई।

मृतका की बेटी ने पुलिस को दी शिकायत में ये आरोप लगया है कि उसकी मां का फोन इस्तेमाल करते हुए उसे कुछ चौंकाने वाली जानकारी मिली।  उसकी मां को कोई व्यक्ति ब्लैकमेल कर रहा था और उसके पास उसकी अश्लील फोटो थी। इस शख्स ने उसकी मां को वॉयस रिकॉर्डिंग के जरिए मैसेज भी भेजे थे, जिनमें वह महिला को बदनाम करने और उसकी तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल करने की धमकी दे रहा था।

इसके बाद युवती ने तुरंत मामले की शिकायत पुलिस थाने में दर्ज करवाई। उसने आरोप लगाया कि उसकी मां को मानसिक रूप से परेशान किया जा रहा था, जिससे वह हताश होकर आत्महत्या करने को मजबूर हो गई। युवती ने आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है, ताकि इस तरह के अपराधों को रोका जा सके और दोषियों को सजा दिलाई जा सके।

वहीँ रामपुर थाना पुलिस ने युवती की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने इस मामले में आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है। एसएचओ रामपुर, जयदेव बिष्ट ने पुष्टि करते हुए कहा कि उन्हें शिकायत प्राप्त हुई है और इस आधार पर कार्रवाई की जा रही है। पुलिस मामले की जांच के लिए मौके पर जाकर पूछताछ करेगी।

 

 

Prajasatta News Desk

प्रजासत्ता न्यूज़ एक प्रमुख हिंदी समाचार प्लेटफ़ॉर्म है, जो देश और दुनिया की ताजातरीन घटनाओं, राजनीति, समाज, खेल, मनोरंजन, और आर्थिक खबरों को सटीक और निष्पक्ष तरीके से प्रस्तुत करता है। हमारी टीम का उद्देश्य सत्य, पारदर्शिता और त्वरित समाचार वितरण के जरिए पाठकों तक महत्वपूर्ण जानकारी पहुँचाना है। हम अपने कंटेंट के माध्यम से समाज की जागरूकता बढ़ाने और एक सूचित नागरिक समाज बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं। हमारी न्यूज़ टीम हमेशा विश्वसनीय स्रोतों से जानकारी एकत्रित करती है और उसे सरल, सटीक और दिलचस्प तरीके से प्रस्तुत करती है।

Latest Stories

Watch us on YouTube