Shimla News: शिमला जिला के रामपुर में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहाँ एक कॉलेज में पढ़ाई कर रही छात्रा ने अपनी मां की मौत के 13 दिन बाद पुलिस थाना तकलेच क्षेत्र में शिकायत दर्ज करवाई है। छात्रा का आरोप है कि एक शख्स उसकी मां को लगातार परेशान और ब्लैकमेल कर रहा था, जिसके कारण उसकी माँ ने खुदकुशी कर ली। शिकायत के अनुसार आरोपी दूसरे गांव का निवासी है।
जानकारी के अनुसार रामपुर के एक हॉस्टल में रहने वाली छात्रा को 13 दिन पहले घर से फोन आया कि उसकी मां की तबीयत खराब है, जिसके बाद वह तुरंत घर के लिए रवाना हो गई। लेकिन घर पहुँचते ही छात्रा के होश उड़ गए जब उसने अपनी मां की संदिग्ध हालत में लाश पाई।
मृतका की बेटी ने पुलिस को दी शिकायत में ये आरोप लगया है कि उसकी मां का फोन इस्तेमाल करते हुए उसे कुछ चौंकाने वाली जानकारी मिली। उसकी मां को कोई व्यक्ति ब्लैकमेल कर रहा था और उसके पास उसकी अश्लील फोटो थी। इस शख्स ने उसकी मां को वॉयस रिकॉर्डिंग के जरिए मैसेज भी भेजे थे, जिनमें वह महिला को बदनाम करने और उसकी तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल करने की धमकी दे रहा था।
इसके बाद युवती ने तुरंत मामले की शिकायत पुलिस थाने में दर्ज करवाई। उसने आरोप लगाया कि उसकी मां को मानसिक रूप से परेशान किया जा रहा था, जिससे वह हताश होकर आत्महत्या करने को मजबूर हो गई। युवती ने आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है, ताकि इस तरह के अपराधों को रोका जा सके और दोषियों को सजा दिलाई जा सके।
वहीँ रामपुर थाना पुलिस ने युवती की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने इस मामले में आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है। एसएचओ रामपुर, जयदेव बिष्ट ने पुष्टि करते हुए कहा कि उन्हें शिकायत प्राप्त हुई है और इस आधार पर कार्रवाई की जा रही है। पुलिस मामले की जांच के लिए मौके पर जाकर पूछताछ करेगी।
- Kriti Sanon ने 2024 में तीन धमाकेदार हिट फ़िल्में देकर बनाया अपना दबदबा..!
- Solan News: कालका- शिमला एनएच पर पलटी तेज रफ़्तार वोल्वो बस..
- Sikandar Official Teaser: सलमान ख़ान की फ़िल्म सिकंदर का टीज़र बना ब्लॉकबस्टर, 5000 स्क्रीन पर हिंदी में होगी जबरदस्त रिलीज!
- Mandi News: हुड़दंगी ने तोड़ डाले होटल और गाड़ियों के शीशे, पुलिस ने किया गिरफ्तार..!Happy
- New Year 2025 Best Massage: दोस्तों और रिश्तेदारों को ये संदेश भेजकर न्यू ईयर को बनाएं और भी ज्यादा स्पेशल..!
- Happy New Year 2025 Wishes: इन बेहतरीन संदेशों के जरिए प्रियजनों को भेजें नव वर्ष 2025 की हार्दिक शुभकामनाएं..!
-
Shimla News: ठियोग के इस गाँव में आग का तांडव, 18 कमरें आग की भेंट चढ़े..!