Document

मानसून सत्र: हिमाचाल विधानसभा के बाहर गरजे जिला परिषद कर्मचारी

मानसून सत्र: हिमाचाल विधानसभा के बाहर गरजे जिला परिषद कर्मचारी

शिमला ब्यूरो | 19 सितम्बर
हिमाचल विधानसभा के मानसून सत्र (Monsoon Session) के दूसरे दिन जिला परिषद केडर कर्मचारियों (Zilla Parishad Cadre Employees) और अधिकारियों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए आज शिमला में विधानसभा का घेराव किया और कांग्रेस सरकार को चुनावों से पहले किए गए वादे की याद दिलाई। कर्मचारी सरकार से पंचायती राज विभाग में मर्ज करने और संशोधित वेतनमान देने की मांग कर रहे हैं।

kips1025

बता दें कि जिला परिषद अधिकारी एवं कर्मचारी महासंघ को मंगलवार को अपनी मांगों को लेकर चौड़ा मैदान में ही प्रदर्शन (Demonstration) करना पड़ा। महासंघ की मानसून सत्र के दौरान विधानसभा घेराव की योजना थी, लेकिन पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को चौड़ा मैदान में ही रोक दिया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने जमकर नारेबाजी की। महासंघ की मांग है कि जिला परिषद के कर्मचारियों का विभाग में बिलय किया जाए।

ज़िला परिषद् कर्मचारी और अधिकारी महासंघ के अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने बताया कि ज़िला परिषद् कर्मचारियों और अधिकारियों को संशोधित वेतनमान के लाभ से वंचित कर दिया गया है कर्मचारियों की सैलरी फिक्स कर दी गई है तमाम वित्तीय लाभ कर्मचारीयों को नहीं मिल रहें हैं।

प्रदेश में लगभग 4700 ज़िला परिषद् कर्मचारी का भविष्य अधर में है। कांग्रेस सरकार ने चुनावों से पहले कर्मचारीयों को पंचायती राज विभाग में मर्ज करने की बात कही थी जिसकी याद दिलाने आज कर्मचारी विधान सभा के बाहर पहुंचे हैं।

कर्मचारियों ने विभाग में मर्ज करने, डीए व एरियर जारी करने की मांग की है। उन्होंने बताया कि कर्मचारी लंबे समय से सरकार से विभाग में मर्ज करने के साथ ही संशोधित वेतनमान और अन्य वित्तीय लाभ देने की मांग कर रहे हैं, लेकिन सरकार केवल आश्वासन दे रही है।

बद्दी: ICICI Bank का एटीएम तोड़कर लाखों की लूट

Himachal News: भाजपा विधायकों ने सीएम सुक्खू को सौंपा 13.80 लाख का चैक

Shahrukh Khan ने नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप में Gold Medal जीत कर किया हिमाचल प्रदेश का नाम रोशन !

Himachal Weather: हिमाचल के ऊना में भारी बरसात का रौद्र रूप, अंब-गगरेट क्षेत्र बारिश से तबाही

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube